गोपालगंज: अपनी मांगों को लेकर जिले के डाकघरों में तालाबंदी कर डाककर्मियों का दो दिवसीय आंदोलन का समापन हो गया. दूसरे दिन भी जिले के सभी डाक घरों में ताले लगे रहे.
काम- काज ठप रहा. दोनों दिन करोड़ों का कारोबार प्रभावित किया. अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी डाकियां एवं एमटीसी के दो दिवसीय आंदोलन का समापन गुरुवार को हो गया.
मुख्य डाकघर के आगे ताला बंद कर धरना पर बैठ गये. धरना को संबोधित करते हुए डाककर्मियों ने कहा कि एनएफपीआइ तथा केंद्रीय सरकारी कर्मचारी कन्फेडरेशन के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल की गयी.
मांगों के समर्थन में ग्रामीण इलाके के भी डाक घरों को बंद करा दिया गया है.इसमें सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की विधिवत अधिसूचना जारी करने एवं वेतन आयोग की अनुशंसा को एक जनवरी, 2014 से लागू करने, 50 फीसदी महंगाई भत्ते को मूल वेतन में जोड़ने तथा केंद्रीय कर्मचारियों के साथ जीडीएस को अंतरिम राहत की घोषणा किये बिना आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया है. मुख्य रूप से इस आंदोलन में जगत नारायण सिंह, जितेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, शशी राज, मनोज कुमार प्रसाद, रतिकांत श्रीवास्तव, हरेंद्र बैठा, शिव कुमार मिश्र, उमेश कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार पाल, अजय कुमार पांडेय, रामध्यान त्रिपाठी, संजय कुमार तिवारी, अनुपम कुमार, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार गुप्ता, बाबुनंद सिंह, अशोक कुमार सिंह, सुधीर पासवान, प्रमोद कुमार प्रसाद, उषा सिंह व रेणु देवी आदि शामिल थे.