गोपालगंज : बैकुंठपुर थाने के चमनपुरा-सिसई स्थित चैतन्य गुरुकुल ट्रस्ट पब्लिक स्कूल के बच्चे मंगलवार को दो गुटों में बंट गये व स्कूल कैंपस रणभूमि बन गया. स्कूल में वर्ग आठ व दस के बच्चे आपस में कहा-सुनी करते हुए भिड़ गये. प्रभारी थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, एएसआइ ललन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस स्कूल में अविलंब पहुंची.
घंटों प्रयास के बाद बच्चों को नियंत्रित किया जा सका. हालात यह था कि दो गुटों में बंटे बच्चे आपस में भिड़े थे, उधर स्कूल के स्टाॅफ तमाशबीन बने थे. घटना की खबर पर अभिभावक स्कूल की तरफ चल पड़े. बच्चों द्वारा स्कूल प्रबंधन के प्रति असंतोष जताया गया. पूर्व से कई सवाल लिये स्कूल में अंतर्कलह व्याप्त बताया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कूल में व्याप्त गड़बड़ी संज्ञान में आ चुकी है. हर पहलू पर नजर है. दोषी पर कानूनी कार्रवाई होगी.