हाइवे पर लगा महाजाम.
Advertisement
पांच घंटे तक जाम में फंसे रहे चार दूल्हे व बराती
हाइवे पर लगा महाजाम. डुमरिया घाट पुल पर लगा महाजाम, ट्रकाें की 20 किमी तक कतार मुजफ्फरपुर, पटना, चंपारण, नेपाल आने-जाने वाले वाहन फंसे गोपालगंज : गंडक नदी पर बने डुमरिया घाट पुल जर्जर होने के कारण वन वे हो चुका है. पुल कब ध्वस्त हो जायेगा कहना मुश्किल है. इस बीच पुल पर वाहनों […]
डुमरिया घाट पुल पर लगा महाजाम, ट्रकाें की 20 किमी तक कतार
मुजफ्फरपुर, पटना, चंपारण, नेपाल आने-जाने वाले वाहन फंसे
गोपालगंज : गंडक नदी पर बने डुमरिया घाट पुल जर्जर होने के कारण वन वे हो चुका है. पुल कब ध्वस्त हो जायेगा कहना मुश्किल है. इस बीच पुल पर वाहनों के फंसने के कारण महाजाम पिछले 36 घंटे से लगा हुआ है. 18-20 किमी तक ट्रकों की कतार लगी हुई है. इस महाजाम मेें चार दूल्हे बराती के साथ पिछले पांच घंटों से फंसे हुए थे. बराती जाम के कारण कराह उठे. कोई विकल्प नहीं मिलने से उनमें आक्रोश देखा जा रहा था. वह भी पुलिस के प्रति खजुरिया, चंपारण से रमेश श्रीवास्तव के पुत्र की बरात सीवान के कागजी मुहल्ले में जानी थी.
उसी तरह महम्मदपुर से बरात गोविंदगंज जानी थी. बरातियों की गाड़ी जाम में फंसी रही. हजियापुर के देवेंद्र सिंह को शादी के निमंत्रण में गोपालगंज आना था. आठ घंटे डुमरिया में फंसे रहे. यह सिर्फ एक दो लोगों की नहीं बल्कि मुज्जफरपुर, पटना, नेपाल, मोतिहारी, दरभंगा आने-जाने वाले सैकड़ों यात्री वाहन भी इस जाम के शिकार हैं. सबसे अधिक परेशानी बरातियों को झेलनी पड़ी. देर रात तक जाम नहीं हट सका था. महम्मदपुर और डुमरिया पुलिस जाम हटाने के लिए प्रयासरत थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement