गोपालगंज : बिजली कंपनी और सरकार की सक्रियता से उपभोक्ताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. गांवों में बिजली उपलब्धता के घंटे भी बढ़े हैं. एक साल पूर्व उपभोक्ता कनेक्शन लेने के लिए परेशान थे.
Advertisement
पहले बिजली कनेक्शन, अब बिल ने रुलाया
गोपालगंज : बिजली कंपनी और सरकार की सक्रियता से उपभोक्ताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. गांवों में बिजली उपलब्धता के घंटे भी बढ़े हैं. एक साल पूर्व उपभोक्ता कनेक्शन लेने के लिए परेशान थे. जब उन्हें कनेक्शन मिला, तो अब वे बिल को लेकर विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. विद्युत विभाग ने किसी […]
जब उन्हें कनेक्शन मिला, तो अब वे बिल को लेकर विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. विद्युत विभाग ने किसी को भारी-भरकम बिल थमा दिया है, तो कहीं बिल ही नहीं भेजा जा रहा है. भारी-भरकम बिल देख उपभोक्ता माथा पीट रहे हैं. वहीं बिल न आने से उपभोक्ता परेशान हैं कि आखिर एक मोटी रकम वे कैसे जमा करेंगे. जिले में उपभोक्ताओं की संख्या 1.75 लाख है. इनमें 32 हजार से अधिक उपभोक्ता वैसे हैं जिनके यहां अब तक बिल आया ही नहीं है. दो हजार से अधिक उपभोक्ता वैसे भी हैं, जो भारी-भरकम बिल लेकर विद्युत कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
विभाग ने एक माह का बिल 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक भेज दिया है. सबसे ज्यादा परेशानी बीपीएल कनेक्शनधारियों को है. एक साल पूर्व कई बीपीएलधारियों को विभाग ने कनेक्शन तो दे दिया, बिजली भी जलने लगी, लेकिन अब तक बिल प्रपत्र आया ही नहीं है. अब सवाल उठता है कि एक बार बिल की मोटी रकम ये कहां से जमा करेंगे.
जिले में 1.75 लाख से अधिक हैं उपभोक्ता
32 हजार को नहीं मिला िबजली बिल
बीपीएल कनेक्शनधारी सर्वाधिक परेशान
जिला विद्युत कार्यालय में करें शिकायत
वैसे उपभोक्ता जिनके बिल में गड़बड़ी है, उनके लिए प्रति माह एक से पांच तारीख तक शिविर लगा कर आवेदन लिया जाता है. जांच के बाद बिल का निष्पादन किया जाता है.
कुमार गौरव कार्यपालक अभियंता
बिजली व्यवस्था व उपभोक्ता एक नजर में
कुल उपभोक्ता 1.75 लाख
एक वर्ष में उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि 35 हजार
बिल प्राप्त नहीं करनेवाले उपभोक्ताओं की संख्या 32 हजार
बिल में गड़बड़ीवाले उपभोक्ताओं की संख्या 5500
प्रति माह बिल में आ रही गड़बड़ी – 1500
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement