काम करते मजदूर व तैनात पुलिस.
Advertisement
रेलवे ने संपार पथ को किया बंद, लोगों में आक्रोश
काम करते मजदूर व तैनात पुलिस. उचकागांव : रेल सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं को लेकर रेलवे ने शिसवनिया गांव से गुजरनेवाले हथुआ-बथुआ रेल खंड पर दो संपार सड़कों को बंद कर दिया है. रेलवे द्वारा की गयी इस कार्रवाई से स्थानीय लोगाें में आक्रोश है. लोगों का कहना था कि दो प्रखंडों के साथ-साथ इस सड़क […]
उचकागांव : रेल सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं को लेकर रेलवे ने शिसवनिया गांव से गुजरनेवाले हथुआ-बथुआ रेल खंड पर दो संपार सड़कों को बंद कर दिया है. रेलवे द्वारा की गयी इस कार्रवाई से स्थानीय लोगाें में आक्रोश है. लोगों का कहना था कि दो प्रखंडों के साथ-साथ इस सड़क से करीब दर्जन भर गांव भी जुड़ते थे, लेकिन रेलवे ने मनमानी करते हुए सड़क को बंद कर दिया. वहीं, रेलवे द्वारा जो सड़क बनायी गयी है वह टिकाऊ नहीं है. बुधवार को जैसे ही जेसीबी के साथ रेलवे के सहायक मंडल अभियंता (सीवान) विपिन यादव, सेक्शन इंजीनियर राकेश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा,
एसआइ मुकेश कुमार सिंह पहुंचे तथा रेलवे के फाटक को स्थायी रूप से बंद करने का काम शुरू किया गया, तो लोगाें ने इसका विरोध कर दिया. इसी बीच उचकागांव के सीओ अशोक कुमार शर्मा, बीडीओ मारकंडेय राय, थानेदार अनिल कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया.
इसके बाद काम शुरू हो सका. पूछे जाने पर एडीएन श्री यादव ने बताया कि 2012 में ही इस संपार पथ को बंद करने की अनुमति मिली थी, लेकिन काम में विलंब हो गया. रेलवे के नियमानुसार रेल लाइन की बगल से संपार सड़क बना दी गयी है. फाटक बंद होने से लोगों को कोई खास परेशानी नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement