24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे संचालित होगा जिला नियंत्रण कक्ष

गोपालगंज : दीपावली पर्व को देखते हुए डीएम राहुल कुमार ने जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. एसडीओ मृत्युंजय कुमार के कार्यालय कक्ष को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. विधि-व्यवस्था एवं शांति सुरक्षा बनाये रखने को लेकर तीन शिफ्टों में अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके द्वारा 24 घंटों ड्यूटी दी […]

गोपालगंज : दीपावली पर्व को देखते हुए डीएम राहुल कुमार ने जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. एसडीओ मृत्युंजय कुमार के कार्यालय कक्ष को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. विधि-व्यवस्था एवं शांति सुरक्षा बनाये रखने को लेकर तीन शिफ्टों में अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके द्वारा 24 घंटों ड्यूटी दी जायेगी.

नियंत्रण कक्ष 31 अक्तूबर की सुबह छह बजे तक संचालित होगी. नियंत्रण कक्ष में जिला गव्य विकास पदाधिकारी नौशाद अहमद हैदरी, सहायक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल ठकरहां हैदर अली, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, सहायक समीमा फातमा, अब्दुल सलाम, अब्दुल मनान आदि की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके अलावा जिला पुलिस बल के जवान, वज्रवाहन, आंसू गैस, जिला अग्नि शमन के पदाधिकारी अपने दलबल के साथ मौजूद रहेंगे.

डॉक्टरों की एक टीम भी जिला नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेगी. सदर अस्पताल में ही डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी. हथुआ अनुमंडल मुख्यालय में भी नियंत्रण कक्ष बनाये जाने एवं पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किये जाने का निर्देश एसडीओ प्रमोद कुमार राम को दिया गया है. प्रभारी अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह को वहां का वरीय बनाया गया है.

अग्निशमन विभाग भी अलर्ट
दीपावली को लेकर जिला अग्निशमन विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बैकुंठपुर, हथुआ, भोरे स्थित फायर सब स्टेशन को पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा गया है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनिल तिवारी ने लोगों से अपील करते हुए आतिशबाजी आबादी वाले भीड़-भाड़ इलाके में नहीं तथा आकाशीय पटाखा छोड़ने से हादसा हो सकता है.
वहीं किसी तरह की आग लगने पर आपात स्थिति में 101, 9771120728 पर सूचना देने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें