गोपालगंज : दीपावली पर्व को देखते हुए डीएम राहुल कुमार ने जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. एसडीओ मृत्युंजय कुमार के कार्यालय कक्ष को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. विधि-व्यवस्था एवं शांति सुरक्षा बनाये रखने को लेकर तीन शिफ्टों में अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके द्वारा 24 घंटों ड्यूटी दी जायेगी.
नियंत्रण कक्ष 31 अक्तूबर की सुबह छह बजे तक संचालित होगी. नियंत्रण कक्ष में जिला गव्य विकास पदाधिकारी नौशाद अहमद हैदरी, सहायक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल ठकरहां हैदर अली, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, सहायक समीमा फातमा, अब्दुल सलाम, अब्दुल मनान आदि की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके अलावा जिला पुलिस बल के जवान, वज्रवाहन, आंसू गैस, जिला अग्नि शमन के पदाधिकारी अपने दलबल के साथ मौजूद रहेंगे.
डॉक्टरों की एक टीम भी जिला नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेगी. सदर अस्पताल में ही डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी. हथुआ अनुमंडल मुख्यालय में भी नियंत्रण कक्ष बनाये जाने एवं पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किये जाने का निर्देश एसडीओ प्रमोद कुमार राम को दिया गया है. प्रभारी अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह को वहां का वरीय बनाया गया है.