27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज खुलेगा पट, भक्त करेंगे मां के दर्शन

मां के स्वागत में शहर से लेकर प्रमुख बाजार सज-धज कर तैयार हो गये हैं. मां का पट शनिवार को खुलेगा. पट खुलने के साथ ही दर्शन के लिए लाखों की भीड़ शहर में उमड़ेगी. प्रशासन की तरफ से तैयारियां की गयी हैं. पूजा समितियों ने भी भक्तों के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा […]

मां के स्वागत में शहर से लेकर प्रमुख बाजार सज-धज कर तैयार हो गये हैं. मां का पट शनिवार को खुलेगा. पट खुलने के साथ ही दर्शन के लिए लाखों की भीड़ शहर में उमड़ेगी. प्रशासन की तरफ से तैयारियां की गयी हैं. पूजा समितियों ने भी भक्तों के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है.
गोपालगंज : शनिवार को सप्तमी तिथि में मां का पट खुलेगा और इसी के साथ मइया के दर्शन होने शुरू हो जायेंगे. इसके लिए पूजा स्थलों पर जहां तैयारी पूरी कर ली गयी है, वहीं गांव से शहर तक मइया का जयकारा गूंज रहा है. मां के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचेगी.
गौरतलब है कि चल रहे नवरात्र में शहर से लेकर गांव तक मां की भक्ति में रंगा हुआ है. कहीं कलश स्थापन किया गया है, तो कहीं भव्य पंडाल बनाये गये हैं. आस्था और भक्ति की बयार जहां हर तरफ बह रही है, वहीं देवी मंत्र और देवी गीत से हर गलियारा गुलजार हो रहा है. साधना उपासना और भक्ति में लगे भक्तों को मां के पट खुलने का इंतजार है. शनिवार को वैदिक मंत्रों के बीच मां का पट खुलेगा. पंडित चंद्रकिशोर मणि त्रिपाठी ने बताया कि मां का पट सप्तमी उदया तिथि में खुलता है जो शनिवार को सुबह से लेकर शाम 4:46 बजे तक है.
मूल नक्षत्र में सुबह से चार बजे तक कभी भी मइया का पट खुल सकता है. इधर पूजा समितियों द्वारा पूजा की सारी तैयारी कर ली गयी है. दुर्गापूजा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और दंडाधिकारी तैनात होंगे. पल-पल की स्थिति पर प्रशासन के अधिकारी नजर रख रहे हैं. पूजा पंडालों पर पुलिस के जवान तैनात होंगे. महिला पुलिस की तैनाती भी प्रमुख पंडालों पर की गयी है. इसके अलावे सभी पंडालों को सीसीटीवी से कवर किया गया है ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. आस्था और उपासना के पावन पर्व नवरात्र में जिले का कण कण दुर्गा मइया की भक्ति में रंग गया है. शहर से लेकर गांव तक विभिन्न पूजा समितियों द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है.
शहर के स्टेशन रोड में अक्षरधाम का मंदिर तो बंजारी में इस्कॉन का. कहीं धनेश्वरी मंदिर, तो कहीं बेलूर मठ. कहीं आकर्षक लाइटें तो कहीं फूलों की सजावट. अलग- अलग ढंग से बने इन भव्य पंडालों में अधिकांश का काम पूरा हो गया है. शहर में एक दर्जन पंडाल बनाये गये हैं, वहीं देहाती क्षेत्र हथुआ, मीरगंज, कुचायकोट, सासामुसा, जलालपुर, कोईनी, मांझा, बरौली, बढ़ेया, सिधवलिया, बरहिमा, महम्मदपुर, बैकुंठपुर आदि जगह भव्य पंडाल बनाये गये हैं. यहां भक्तों की भारी भीड़ शनिवार से उमड़ेगी. नवरात्र के अवसर पर शहर दूल्हन की तरह सजाया गया है. शहर में आकर्षक लाइट मन मोह रहा है.
शहर की सभी सड़कों को मां के स्वागत में सजा दिया गया है. सबसे आकर्षक घोष मोड़ सेे लेकर मौनिया चौक तक सजाया गया है. तो श्याम सिनेमा रोड को बड़े वाहनों को प्रतिबंध लगाते हुए आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहां भक्तों का मन मोह रहा. वैसे तो शहर को कोई भी गली और सड़क बिना लाइट का नहीं है. नगर पर्षद ने भी इस बार शहर को रोशन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है. शहर के बीच बने भव्य पंडाल अभी से लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. बंजारी मोड़ पर जहां इस्कॉन का मंदिर बनाया गया है, वहीं राजा दल में अक्षरधाम मंदिर. घोष मोड़ पर छात्र दल द्वारा फूलों की सजावट की गयी है, वहीं शिव दल का थ्री डी लाइट की सजावट मन को मोह रही है. हजियापुर मोड़ पर बना भव्य पंडाल आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. इन भव्य पंडालों के बीच शहर रंग- बिरंगी रोशनी से जगमगायेगा.चिराईघर से राजेंद्र बस स्टैंड को जहां झालर से सजाया गया है, वहीं पुरानी रोड की सजावट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.
नंदी ग्रेस में बांग्ला रीति से हो रही देवी पूजा
छात्रों ने किया है पंडाल और प्रतिमा का निर्माण
छात्रों के द्वारा सजाया जा रहा मां कर दरबार
गोपालगंज. शहर में भांति भांति से पंडाल बना कर भक्त मां की भक्ति में लगे हैं, वही नंदी ग्रेस स्कूल में मां की पूजा बांग्ला रीति से हो रही है. यहां बिना किसी के सहयोग के छात्रों द्वारा पंडाल एवं प्रतिमा का निर्माण किया गया है. बांग्ला रीति से नवरात्र में पूजा करने की शुरुआत डॉक्टर एलोरा नंदी ने 1977 में की. इस बार भी बड़े धूमधाम से नवरात्र पूजन का कार्यक्रम यहां चल रहा है. बच्चों की प्रस्तुति सभी को आकर्षित कर रही है. पंडाल और प्रतिमा निर्माण में अविनाश कुमार, प्रखर कुमार, धनंजय, दीपाली, वैष्णवी, खुशी, मुस्कान, रक्षा सहित कई छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार के निर्देशन में लगे हुए हैं.
आज से शुरू होगा भंडारा
पूजा समिति के साथ शहर के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा आज से ही भंडारे का शुभारंभ होगा. इसमें कहीं हलवा पूड़ी, तो पूड़ी सब्जी, तो कहीं बुंदिया और दही मां को चढ़ा कर प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच बांटा जायेगा. मेन रोड में मारवाड़ी समाज के द्वारा भंडारे का आयोजन किया जायेगा.
इसकी तैयारी में प्रेम केडिया समेत सभी लोग जुटे हुए हैं. उसी तरह समाहरणालय रोड में व्यवसायी समाज, राजा दल में चैंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष मोहन गुप्ता के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया. जबकि शिव दल में शिव दल के कार्यकर्ताओं की तरफ से तैयारी किया गया है, तो जंगलिया चौक पर ताज मार्बल की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया है. डाकघर चौक पर छिन्नमस्तिका दल की तरफ से भी भंडारे का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें