24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं है शौचालय, तो विकास मित्रों की जायेगी नौकरी

गोपालगंज : अब विकास मित्रों के घरों में शौचालय नहीं होने पर उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. इसको लेकर बिहार महादलित विकास मिशन के निदेशक ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जिले के सभी विकास मित्रों के घरों में निजी शौचालय का होना आवश्यक है. जिस किसी विकास मित्र के […]

गोपालगंज : अब विकास मित्रों के घरों में शौचालय नहीं होने पर उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. इसको लेकर बिहार महादलित विकास मिशन के निदेशक ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जिले के सभी विकास मित्रों के घरों में निजी शौचालय का होना आवश्यक है.

जिस किसी विकास मित्र के घर में शौचालय नहीं है और वे शौच को घर से बाहर जाते हैं, तो उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. विकास मिशन के द्वारा विकास मित्रों को शौचालय निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का दायित्व दिया गया है. ऐसे में विकास मित्रों के घरों में शौचालय का न होना चिंता का विषय है. इसको लेकर विकास मिशन के द्वारा 31 अक्तूबर तक तिथि निर्धारित की गयी है. इस अवधि में विकास मित्र अपने-अपने घरों में शौचालय बनवाना सुनिश्चित करेंगे. जिस किसी विकास मित्र के घर में शौचालय निर्माण के लिए जमीन नहीं है, वे शपथपत्र जिला कल्याण पदाधिकारी को सौंपेंगे. जिला कल्याण पदाधिकारी स्थल जांच कर अपनी रिपोर्ट से मिशन कार्यालय को अवगत करायेंगे.
31 अक्तूबर तक शौचालय का निर्माण नहीं कराये जाने की स्थिति में जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा विकास मित्र के मानदेय भुगतान पर तब तक के लिए रोक लगा दी जायेगी, जब तक शौचालय का निर्माण नहीं हो जाता. शौचालय निर्माण नहीं कराये जाने की स्थिति में विकास मित्र को उनके कार्यों से मुक्त करते हुए उनके स्थान पर नये विकास मित्र का चयन किया जायेगा.
क्या कहते है अधिकारी
विकास मित्रों के घरों में शौचालय निर्माण कराये जाने के निर्देश से सभी विकास मित्रों को प्रखंड समन्वयकों के माध्यम से अवगत करा दिया गया है. जिस किसी विकास मित्र के द्वारा शपथ पत्र दिया जायेगा. उसकी स्थल जांच कर मिशन कार्यालय को रिपोर्ट से अवगत कराया जायेगा.
कृष्ण कुमार सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें