गोपालगंज : थावे मंदिर से लौट रहे युवकों ने पुरानी रंजिश में चाकूबाजी की. चाकूबाजी के दौरान तीन युवक घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां एक युवक की स्थिति गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने इस मामले में तिरविरवा गांव के एक युवक को हिरासत में ले लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तिरविरवा गांव के दीप कुमार, विकास कुमार समेत दर्जन भर युवक थावे मंदिर से पूजा-अर्चना कर घर लौट रहे थे. रास्ते में पुरानी रंजिश को लेकर युवकों ने चाकूबाजी की गयी. इसमें दीपक कुमार, विकास कुमार समेत तीन युवक घायल हो गये. दीपक कुमार को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है.