गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के तौहीद नगर मुहल्ले में युवक की उसकी पत्नी ने पिता और भाइयों के साथ मिल कर बेरहमी से पिटाई की. बाद में चाकू मार कर घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. पुलिस ने इस मामले को लेकर पीड़ित युवक का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव के रहनेवाले शमशेर रजा शहर में दाल-चावल का कारोबार करते हैं. तौहीदनगर मोहल्ले में किराये के मकान में रहते थे, जहां पत्नी रुखसाना खातून के साथ रिश्तेदार भी रहने लगे थे. रिश्तेदारों को रखने का विरोध करने पर पत्नी ने अपने पिता और भाइयों को बुलवा कर पति की पिटाई करवा दी.