गोपालगंज : आंगनबाड़ी केंद्रों पर संतुलित आहार प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर किया गया था. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से सात सितंबर के बीच राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया गया. सप्ताह के समापन कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर संतुलित आहार प्रदर्शनी का आयोजन आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा किया गया था.
जिसमें जीवन चक्र के लिये बेहतर पोषण आवश्यक है. और किन किन सामग्रियों के सेवन से संतुलित आहार प्राप्त होगा इसको लेकर लोगों को जानकारियां दी गयी. आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थी गर्भवती एवं धातृ महिलाओं के समक्ष मौसमी, सस्ता एवं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्रियों का प्रदर्शनी लगा कर लोगों को संतुलित आहार के प्रति जागरूक किया गया. शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का वृद्धि निगरानी एवं पोषण की जानकारी एवं महत्व से अभिभावकों को अवगत कराते हुए उचित परामर्श भी दिया गया.
इतना ही नहीं पोषण के महत्व पर प्रतियोगिता का आयोजन भी कई किया गया. जबकि आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा किशोरी ,गर्भवती एवं धातृ महिलाओं के लिये पोषण से संबंधित स्लोगन, संवाद लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्लोगन के साथ आंगनबाड़ी के पोषक क्षेत्र में पोषण रैली निकाल कर हर समुदाय के लोगों को जागरूक किया गया. समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव वंदना किन्नी के निर्देश पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन किया गया.