28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं से जवाब तलब

गोपालगंज : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम राहुल कुमार ने शुक्रवार को बाल विकास के कार्यों की मासिक समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बाल विकास परियोजना के एक-एक कार्य की गहन समीक्षा की. इस दौरान तीन पर्यवेक्षिकाएं बैठक से अनुपस्थित पायी गयीं. हथुआ, पंचदेवरी एवं गोपालगंज के सीडीपीओ से जवाब तलब किया गया. वहीं, […]

गोपालगंज : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम राहुल कुमार ने शुक्रवार को बाल विकास के कार्यों की मासिक समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बाल विकास परियोजना के एक-एक कार्य की गहन समीक्षा की.
इस दौरान तीन पर्यवेक्षिकाएं बैठक से अनुपस्थित पायी गयीं. हथुआ, पंचदेवरी एवं गोपालगंज के सीडीपीओ से जवाब तलब किया गया. वहीं, सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह की पांच तारीख तक क्रय वाउचर का विपत्र तैयार कर कोषागार में भेजना सुनिश्चित करें. पूर्व पोषाहार का अभिश्रव कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें. इतना ही नहीं ग्रामीण बैंक की द्वारा राशि निकासी नहीं किये जाने के कारण टीएचआर का वितरण नहीं होने के मामले में ग्रामीण बैंक से भी जवाब तलब किया गया है. वहीं, फुलवरिया परियोजना की तीन महिला पर्यवेक्षिकाओं से डीएम के द्वारा जवाब तलब किया गया है.
जिनके द्वारा निर्धारित समय से क्रय वाउचर उपस्थापित नहीं किया गया था. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित कैलेंडर के अनुसार अपने-अपने क्षेत्र में पोषाहार वितरण का कार्य सुनिश्चित किया जाये, जबकि मनरेगा के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की रिपोर्ट अब तक 12 परियोजनाओं से नहीं मिलने पर डीएम ने नाराजगी जतायी. बैकुंठपुर परियोजना से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सीओ के द्वारा संयुक्त रिपोर्ट भेजे जाने पर संतोष प्रकट किया गया. सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि शीघ्र ही मनरेगा से बनाये जानेवाले आंगनबाड़ी केंद्रों की रिपोर्ट भेजें. वहीं, कन्या सुरक्षा योजना के कार्यों में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि महिला पर्यवेक्षिकाओं की सेवा अवधि समाप्त होने के दो माह पूर्व मूल्यांकन रिपोर्ट भेजें, ताकि समय रहते महिला पर्यवेक्षिकाओं का अवधि विस्तार किया जा सके.
इतना ही नहीं सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का बैंक खाता संख्या एवं आइएफएससी कोड ऑनलाइन किये जाने का निर्देश दिया गया. सीडीपीओ को निर्देश देते हुए कहा गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित जांच करें और रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजें. मनरेगा योजना के तहत सभी आंंगनबाड़ी केंद्रों काे पौधारोपण कराये जाने का निर्देश दिया गया, जबकि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के रिक्त पदों का प्रतिवेदन सभी परियोजनाओं से 10 सितंबर तक हर हाल में भेजे जाने का निर्देश डीएम ने दिया.
इतना ही नहीं आपदा प्रबंधन से प्राप्त आवंटन का उपयोगिता प्रमाणपत्र भेजे जाने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से भोरे परियोजना की सीडीपीओ पूनम कुमारी, बैकुंठपुर की सीडीपीओ उषा रानी मिश्रा, सिधवलिया की सीडीपीओ कृष्णा सिंह, कुचायकोट की सीडीपीओ मिनाक्षी कुमारी, मांझा की सीडीपीओ आशा किरण, थावे के सीडीपीओ नूतन कुमारी आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें