गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड के मास्टरमाइंड पंडित का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पुलिस यूपी से लेकर पूर्वी चंपारण और सीवान, छपरा को खंगाल चुकी है. यहां तक की शराब कारोबारियों के सगे-संबंधियों के यहां भी छापेमारी की जा चुकी है. पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है.
पुलिस के लिए रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित की गिरफ्तारी सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही है. पंडित के जरिये ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि शराब में कौन-सा केमिकल मिलाया गया था, जिससे वह जहर बन गयी. सीवान के जामो बाजार थाने के जलालपुर गांव के रहनेवाले रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित हरखुआ बरइ टोला में रह कर अवैध शराब का कारोबार करता था, जबकि इस मामले में पुलिस को ग्रहण पासी, लालझरी देवी, कैलाशो देवी समेत एक दर्जन लोग अब भी फरार हैं. इनकी तलाश में पुलिस की टीम प्रशिक्षु डीएसपी विभाष कुमार तथा एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर रही है.