आज से होमियोपैथ क्लिनिक में इलाज शुरू करेंगे डॉक्टर
Advertisement
होमियोपैथ के डॉक्टरों ने हड़ताल को लिया वापस
आज से होमियोपैथ क्लिनिक में इलाज शुरू करेंगे डॉक्टर अपर समाहर्ता के आश्वासन के बाद डॉक्टरों का निर्णय गोपालगंज : खजूरबानी कांड के बाद ड्रग विभाग के द्वारा होमियोपैथ के डॉक्टरों के यहां छापेमारी से नाराज होमियोपैथ के डॉक्टर जिले भर के क्लिनिक को बंद कर हड़ताल पर उतर आये थे. पांचवें दिन भी डॉक्टरों […]
अपर समाहर्ता के आश्वासन के बाद डॉक्टरों का निर्णय
गोपालगंज : खजूरबानी कांड के बाद ड्रग विभाग के द्वारा होमियोपैथ के डॉक्टरों के यहां छापेमारी से नाराज होमियोपैथ के डॉक्टर जिले भर के क्लिनिक को बंद कर हड़ताल पर उतर आये थे. पांचवें दिन भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी रही. इस बीच सोमवार को राज्य होमियोपैथ संघ के अध्यक्ष डॉ दाउद अली के नेतृत्व में डॉक्टरों का दल पटना से गोपालगंज पहुंचा. शहर के शंभु मैरेज हॉल में होमियोपैथ चिकित्सक संघ की बैठक की गयी.
बैठक में डॉक्टरों ने घंटों मंथन करने के बाद अंत: हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया. संघ ने सरकार के द्वारा उत्पन्न की गयी दंडात्मक नीति के विरोध में जम कर आवाज उठायी. साथ ही होमियोपैथी का अलग निदेशालय खोलने की मांग की. संघ के द्वारा पटना उच्च न्यायालय में मुकदमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी.
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष की अपील पर मरीजों के हित को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलने पहुंचा. डीएम के नहीं रहने पर अपर समाहर्ता से मिल कर अपना ज्ञापन सौंपा एवं अपर समाहर्ता के आश्वासन एवं अनुरोध के बाद डॉकटरों ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की.
डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त होते ही मंगलवार से होमियोपैथ क्लिनिक में इलाज शुरू हो जायेगा. इस मौके जिले के सभी होमियोपैथ डॉक्टर मौजूद थे. वहीं दूसरी तरफ होमियोपैथ के दवाखानों में ताला लटका रहा. दवाखाना की अनिश्चतकालीन हड़ताल अभी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement