वार्ड वासी मूलभूत सुविधाओं के मुहताज हैं. नाले का पानी सड़क पर पसरा हुआ है. मदरसे की बगल में स्कूल में आये बच्चे गंदगी के कारण नाक पर रूमाल रखे हुए हैं मुख्य बाजार होते हुए भी जलनिकासी और कचरे से उठती दुर्गंध के बीच वार्ड वासियों को सांस लेनी पड़ती है. शहर होते हुए भी हालात गांव से बदतर है. वार्ड की दुर्दशा पर पेश है रिपोर्ट :
मदरसे के पास जमा नाले का पानी व जर्जर पोल और तार दे रहा मौत को दावत.
गोपालगंज :नाले का पानी सड़क पर पसरा हुआ है. मदरसे की बगल में स्कूल में आये बच्चे गंदगी के कारण नाक पर रूमाल रखे हुए हैं. आगे बढ़ने पर कचरा जमा है. यहां मक्खियां भिनभिना रही हैं. नाले तो हैं, लेकिन पानी का बहाव नहीं है. बगल में चुना गली है. यह कॉमर्शियल इलाका है. जर्जर पोल पर सैकड़ों तार खींचे गये हैं. कब कौन तार टूट जाये कहना मुश्किल है. यह हालात है वार्ड नंबर 12 का.
कहने को तो यह मुख्य शहर है, लेकिन यहां के हालात गांव से भी बदतर हैं. हर तरफ गंदगी, उठती दुर्गंध बताती है कि शायद सफाई गाड़ी यहां कभी आयी ही नहीं है. यहां हर सांस में दुर्गंध लेना मजबूरी हो गयी है. टाउन थाने से सब्जी मंडी होते हुए हनुमान गढ़ी और फिर कैलाश होटल से मौनिया चौक का यह इलाका आवासीय सह व्यावसायिक है. कैलाश होटल से लेकर थाना तक पांच फुट गहरा नाला तो है, लेकिन पानी का बहाव नहीं होता है. हनुमान गढ़ी में न तो डस्टबीन दिखते हैं और न सफाई.
मौनिया चौक की बगल में है मानस मंदिर. यहां पर कचरों का ढेर जमा है. सप्ताह-15 दिनों पर कभी यहां सफाई हो जाती है. जलजमाव, गंदगी और बिजली व्यवस्था की समस्या के अलावा लोगों की मूल समस्या राशन की है. चार सौ होल्डिंग वाले इस वार्ड में दो सौ से अधिक लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. यूं कहा जाये, तो होल्डिंग टैक्स तक ही शहर होने की बात यहां सिमट कर रही गयी है.
सड़क पर है अतिक्रमण : वार्ड नंबर 12 से होकर जादोपुर चौक तक मुख्य सड़क गुजरती है. सड़क का 60 फीसदी हिस्सा अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. इनसे नगर पर्षद द्वारा वसूली तो की जाती है, लेकिन शहर में लगनेवाले जाम और सड़क पर जमी गंदगी से निजात दिलाने का अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया है. वार्ड में बिना अर्थिंग की बिजली सप्लाइ की जाती है.
हर सांस में घुली है दुर्गंध
मूलभूत सुविधाओं का है घोर अभाव
न पानी निकासी की व्यवस्था और न ही कचरे का होता है उठाव
सड़क बनाने के लिए टेंडर हुआ है. सफाई व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है. बिजली व्यवस्था यहां की बड़ी समस्या है. 280 परिवार बिना राशन कार्ड के हैं. नप से कई बार शिकायत की गयी, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ.
प्रभुनाथ प्रसाद, वार्ड पार्षद
क्या कहते हैं वार्डवासी
होटल कैलाश से लेकर थाना मोड़ तक नाला बना है. लेकिन, पानी की निकासी नहीं होती है. कभी सफाई की ही नहीं गयी. इससे गंदगी फैलती है और मुहल्लावासी परेशान हैं.
उमेश कुमार
वार्ड में दो फेज लाइन बिना अर्थिंग के चलती है, जिससे कभी लो तो कभी हाइ वोल्टेज की समस्या होती है. हमेशा बिजली के उपकरण जलते रहते हैं. शिकायत किससे की जाये, कोई सुननेवाला नहीं है.
अशोक कुमार
हनुमान गढ़ी रोड में कभी कचरे की गाड़ी नहीं गयी. मजदूर चेहरा दिखा कर चले जाते हैं. नगर पर्षद सिर्फ टैक्स के लिए आता है. चंदा जमा कर सफाई करानी पड़ती है.
तुलसी देवी
गीता मानस मंदिर के पास कचरा जमा रहता है. दुकानदार स्वयं सफाई करवाते हैं. सरकारी टैक्स के अलावा प्रतिदिन अवैध वसूली की जाती है.
जितेंद्र कुमार
मसजिद रोड में दो-दो स्कूल हैं. मदरसे के पास पानी जमा रहता है. गंदगी के कारण बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं. साल में दो बार 15 अगस्त और 26 जनवरी को सफाई करवा कर अपनी जिम्मेवारी समाप्त कर लेता है.
रकीबुल नेशा
होटल कैलाश से लेकर थाना मोड़ तक नाला बना है. लेकिन, पानी की निकासी नहीं होती है. कभी सफाई की ही नहीं गयी. इससे गंदगी फैलती है और मुहल्लावासी परेशान हैं.
उमेश कुमार
वार्ड में दो फेज लाइन बिना अर्थिंग के चलती है, जिससे कभी लो तो कभी हाइ वोल्टेज की समस्या होती है. हमेशा बिजली के उपकरण जलते रहते हैं. शिकायत किससे की जाये, कोई सुननेवाला नहीं है
अशोक कुमार
हनुमान गढ़ी रोड में कभी कचरे की गाड़ी नहीं गयी. मजदूर चेहरा दिखा कर चले जाते हैं. नगर पर्षद सिर्फ टैक्स के लिए आता है. चंदा जमा कर सफाई करानी पड़ती है.
तुलसी देवी
गीता मानस मंदिर के पास कचरा जमा रहता है. दुकानदार स्वयं सफाई करवाते हैं. सरकारी टैक्स के अलावा प्रतिदिन अवैध वसूली की जाती है.
जितेंद्र कुमार
मसजिद रोड में दो-दो स्कूल हैं. मदरसे के पास पानी जमा रहता है. गंदगी के कारण बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं. साल में दो बार 15 अगस्त और 26 जनवरी को सफाई करवा कर अपनी जिम्मेवारी समाप्त कर लेता है.
रकीबुल नेशा
आज वार्ड 13 में
कल प्रभात खबर की टीम वार्ड नंबर 13 में जायेगी. वहां की स्थित से आपको रूबरू मंगलवार के अंक में करवाया जायेगा.
पटना फाॅरेंसिक लैब भेजा गया बिसरा
अगर आपके वार्ड में कोई परेशानी है, तो आप हमें व्हाट्सएप करें. हम आपके फोटो के साथ प्रकाशित करेंगे. 985231257