Advertisement
14 पंचायत सचिवों को संविदा पर मिली नौकरी
जिला चयन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय गोपालगंज : अब पंचायतों में विकास कार्य बाधित नहीं होंगे. पंचायतों में विकास कार्य की धीमी रफ्तार को देखते हुए सरकार के द्वारा पंचायतों में रिक्त पड़े पंचायत सचिव के पदों को भरा गया है. पहले तो एक पंचायत सचिव को दो से तीन पंचायतों का […]
जिला चयन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
गोपालगंज : अब पंचायतों में विकास कार्य बाधित नहीं होंगे. पंचायतों में विकास कार्य की धीमी रफ्तार को देखते हुए सरकार के द्वारा पंचायतों में रिक्त पड़े पंचायत सचिव के पदों को भरा गया है. पहले तो एक पंचायत सचिव को दो से तीन पंचायतों का प्रभार था, जिसके कारण विकास कार्य काफी सुस्त पड़ गया था.
वहीं पंचायत आम निर्वाचन 2016 के संपन्न होने के बाद पंचायतों में विकास कार्य को तेज किया जाना है ताकि मुखिया और पंचायत सचिव के सहयोग से विकास कार्य तेज किया जा सके. इसको लेकर डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिलाचयन समिति की बैठक हुई, जिसमें 14 सेवानिवृत्त पंचायत सचिवों को संविदा के आधार पर 11 माह के लिए नियोजित किया गया.
सभी नियोजित पंचायत सचिवों को उनका प्रखंड भी आवंटित कर दिया गया है. नियोजित पंचायत सचिव को योगदान के साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा उन्हें पंचायत आवंटित की जायेगी. ताकि विकास कार्य को तेज किया जा सके. साथ ही पंचायत के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसका ख्याल रखते हुए संविदा पर पंचायत सचिव नियोजित किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement