भोरे : भोरे पुलिस शराब एवं शराबियों से निबटने के लिए रोज नया प्रयोग कर रही है. गांव में सूचना प्रसारित करने के बाद पुलिस ने किसी भी अपराध एवं शराबियों से निबटने तथा घटनास्थल पर तुरंत पहुंचने के लिए छह जांच केंद्र बनाये हैं. प्रत्येक केंद्र पर पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गयी है.
ये सभी जवान एक – दूसरे से इंटर कनेक्ट भी किये गये हैं. बता दें कि भोरे थाना क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा यूपी की सीमा से सटा है, जहां शराब तस्करी एवं शराब पीनेवालों की तादाद ज्यादा है. शाम होते ही शराबी यूपी की राह पकड़ लेते हैं. इनसे निबटने के लिए भोरे के थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के सिसई, लालाछापर,धरीक्षण मोड़, लामीचौर, हुस्सेपुर एवं महरादेऊर में केंद्र बनाये हैं, जहां पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. बाइक सवार ये जवान क्षेत्र में गश्त तो लगायेंगे ही साथ शराबियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी भी करेंगे.