Advertisement
बहना ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी, लगाया तिलक
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व गोपालगंज : चंदन की थाली और सजी आरती लिये बहने कहीं भाई को तिलक लगा रही थीं, तो कहीं आरती कर रही थीं. कोई रक्षासूत्र बांध कर लंबी उम्र की कामना के बीच अपनी रक्षा के लिए संकल्प करा रही थी. कहीं बहनों काे […]
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व
गोपालगंज : चंदन की थाली और सजी आरती लिये बहने कहीं भाई को तिलक लगा रही थीं, तो कहीं आरती कर रही थीं. कोई रक्षासूत्र बांध कर लंबी उम्र की कामना के बीच अपनी रक्षा के लिए संकल्प करा रही थी.
कहीं बहनों काे जाना था तो कहीं भाइयों काे आना. यह नजारा था गुरुवार को और मौका था भाई-बहन के अटूट प्रेम बंधन का पर्व रक्षाबंधन का. गुरुवार की अहले सुबह से लेकर देर शाम तक प्रेम का पावन पर्व रक्षाबंधन ने गांव से शहर तक सभी भाई-बहनों को प्रेम के रंग में सराबोर कर दिया. परंपरे के अनुसार अहले सुबह से बहनों ने सज-धज कर भाइयों को टीका लगाया और राखी बांध उन्हें मिठाइयां खिलायीं. भाइयों ने बहनों को यथाशक्ति उपहार भेंट किये. कई बहनों ने अपने मायके जाकर भाइयों को राखी बांधी, वहीं कई भाई अपनी बहनों की ससुराल पहुंच कर राखी बंधवायी.
मिठाई और राखी की दुकानों पर उमड़ी रही भीड़ : पर्व को लेकर मिठाई दुकानदारों की जहां बल्ले-बल्ले रही, वहीं राखी की दुकानों पर सुबह आठ बजे तक भीड़ उमड़ी रही. राखी की दुकानों पर बहनें राखी खरीदती जहां देखी गयीं, वहीं जिले में पांच लाख से अधिक की मिठाई की बिक्री हुई. दुकानदारों की मानें, तो भाई-बहन के प्रेम का यह पर्व 50 लाख से अधिक का कारोबार करा गया.
कोई घड़ी, तो कोई मोबाइल किये गिफ्ट : रक्षाबंधन के अवसर पर भाइयों का बहन प्रेम भी परवान पर रहा. राखी बंधवाने के बाद भाइयों द्वारा बहन को गिफ्ट देना याद रहा. किसी ने उपहार स्वरूप घड़ी दी, तो किसी ने मोबाइल. किसी ने गहने दिये, तो किसी ने नकदी. राखी बांधने और उपहार देने के बीच की मजबूत लकीर यह रही कि प्रेम का यह रिश्ता कभी टूटे नहीं.
पौधों को राखी बांध लिया रक्षा का संकल्प : वन विभाग ने रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर पौधों में राखी बांध कर रक्षा करने का संकल्प दिलाया. कुचायकोट के सिरिसिया में मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ पौधों को राखी बांधी. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी भोला प्रसाद, प्रधानाध्यापक काशीनाथ बैठा, सगीर आलम, गया प्रसाद गुप्ता, प्रदीप सिंह, अर्जुन कु सिंह, हसीना खातून आदि मौजूद थे.
उपप्रमुख ने पेड़ को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन : कुचायकोट. रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रखंड उपप्रमुख माया देवी ने पेड़ को राखी बांध कर रक्षाबंधन का पर्व मनाया तथा पेड़ की ताउम्र रक्षा करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह वह भाई है जिसकी चंद दिनों तक रक्षा की जाये, तो ताउम्र हमारे समाज की रक्षा करता है जिससे स्वच्छ वातावरण में हम सांस लेते हैं. इस अवसर पर मनोज तिवारी, बीडीसी अफसाना परवीन, प्रेमशीला देवी, बबली देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement