21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ग्रस्त गांवों की स्थिति भयावह बनी, बढ़ी लोगों की परेशानी बाढ़पीड़ितों की स्थिति देखने पहुंचे सांसद

सासामुसा : पिछले नौ दिनों से लोग घिरे हुए हैं. इस बीच सांसद जनक राम, एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय ने कुचायकोट प्रखंड के सलेहपुर, कालामटिहनिया, खेम मटिहनिया, दुर्ग मटिहनिया, विश्वम्भरपुर, रूपछाप, सिपाया खास, टाड़पर, कुर्मटोला, भगवानपुर, धूपसागर, हरिजन टोली, गुमनिया, सदर प्रखंड के भैसही, धर्मपुर, निरंजना, बरईपट्टी आदि गांवों में जा कर बाढ़पीड़ितों की स्थिति […]

सासामुसा : पिछले नौ दिनों से लोग घिरे हुए हैं. इस बीच सांसद जनक राम, एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय ने कुचायकोट प्रखंड के सलेहपुर, कालामटिहनिया, खेम मटिहनिया, दुर्ग मटिहनिया, विश्वम्भरपुर, रूपछाप, सिपाया खास, टाड़पर, कुर्मटोला, भगवानपुर, धूपसागर, हरिजन टोली, गुमनिया, सदर प्रखंड के भैसही, धर्मपुर, निरंजना, बरईपट्टी आदि गांवों में जा कर बाढ़पीड़ितों की स्थिति को देखा. बाढ़पीड़ितों ने सांसद से अपनी व्यथा सुनायी.
सांसद से पीड़ितों ने कहा कि नाव के अभाव में गांव में घिरे हुए हैं. नाव की व्यवस्था करा दें, ताकि सुरक्षित स्थान पर जा सके. घरों में पानी देख सांसद भी द्रवित हो उठे. एनडीआरएफ की टीम के साथ सांसद ने राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया.
मेडिकल टीम पहुंची
कुचायकोट. बाढ़ में घिरे लोगों की हालत बिगड़ने लगी है. पानी में लोग बीमार होने लगे हैं. प्रभावित क्षेत्रों में बीमार होने की सूचना पर डॉक्टरों की टीम ने जा कर 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की.
रविवार को डॉ शमा परवीन, डॉ अशोक कुमार कुशवाहा, डॉ नूर आलम, डॉ ब्रजकिशोर सिंह की टीम ने काला मटिहनिया, सिपाया खास, कुर्मटोला, हरिजन टोली, खेम मटिहनिया आदि गांवों में जा कर स्वास्थ्य जांच कर इलाज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें