गोपालगंज : बाढ़ का असर स्कूलों पर भी पड़ने लगा है. जिले के दर्जनों स्कूल बंद हो गये हैं. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के बंद स्कूलों में सदर प्रखंड के प्राथमिक स्कूल कन्हाई चौधरी के टोला, मिडिल स्कूल बरइपट्टी, उत्क्रमित मिडिल स्कूल खैरटिया रामनगर, प्राथमिक स्कूल जागिरी टोला, प्राथमिक स्कूल मकसूदपुर, प्राथमिक स्कूल खाप मकसूदपुर, मिडिल स्कूल कठघरवा, प्राथमिक स्कूल कमल चौधरी के टोला, प्राथमिक स्कूल बोरवल, प्राथमिक स्कूल महेंद्र बीन टोली, उत्क्रमित मिडिल स्कूल रामपुर टेंगराही,
प्राथमिक स्कूल निरंजना, उत्क्रमित मिडिल स्कूल धूपसागर, उत्क्रमित मिडिल स्कूल गम्हरिया, उत्क्रमित मिडिल स्कूल राजवंशी रावत के टोला, नवसृजित प्राथमिक स्कूल बोरवल बलुआ टोला, प्राथमिक स्कूल हरपुर भसही तथा प्राथमिक स्कूल महेंद्र यादव के टोला है. वहीं दूसरी तरफ कुचायकोट प्रखंड के बंद स्कूलों में मिडिल स्कूल कला मटिहनिया, मिडिल स्कूल विश्वम्भरपुर, मिडिल स्कूल रूपछाप, मिडिल स्कूल सलेहपुर, प्राथमिक स्कूल मलाही टोला, उत्क्रमित उच्च विद्यालय विश्वम्भरपुर , उत्क्रमित मिडिल स्कूल दुर्ग मटिहनियां, नवसृजित प्राथमिक स्कूल दुर्ग मटिहनिया, नवसृजित प्राथमिक स्कूल खेम, नवसृजित प्राथमिक स्कूल सलेहपुर हरिजन टोला शामिल हैं.