पर्यटन के लिए रोड मैप तैयार करने में जुटा जिला प्रशासन
Advertisement
पर्यटन के क्षेत्र में संवरेंगे प्रमुख धार्मिक स्थल
पर्यटन के लिए रोड मैप तैयार करने में जुटा जिला प्रशासन गोपालगंज : जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों का रोड मैप बना कर अपेक्षित विकास की तैयारी की गयी है. पर्यटन के क्षेत्र में धार्मिक स्थलों को संवारने की तैयारी की जा रही है. पर्यटन स्थलों की रोड मैप तैयार कर सरकार को रिपोर्ट भेजी […]
गोपालगंज : जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों का रोड मैप बना कर अपेक्षित विकास की तैयारी की गयी है. पर्यटन के क्षेत्र में धार्मिक स्थलों को संवारने की तैयारी की जा रही है. पर्यटन स्थलों की रोड मैप तैयार कर सरकार को रिपोर्ट भेजी जायेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर ही पर्यटन क्षेत्र का विकास किया जायेगा.
पर्यटन के क्षेत्र में बाजाब्ता विकास के लिए अधिकारियों से भौतिक सत्यापन कर जमीन से लेकर पार्क बनाने, बागवानी, फुलवारी, वाहनों की पार्किंग जैसी सुविधाओं की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. यहां पर्यटन के क्षेत्र में किन- किन योजनाएं जरूरी हैं. इस पर विशेष ध्यान रखा जा रहा. आनेवाले पर्यटकों की वर्तमान सुविधा एवं जरूरत के अनुरूप सुविधाएं पर अधिकारी मंथन कर अपनी पूरी रिपोर्ट बनायेंगे.
लाखों पर्यटकों का केंद्र है थावे
बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे समेत प्रमुख पर्यटक स्थलों पर प्रति माह लाखों की संख्या में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. थावे में नवरात्र के अलावे भी शुक्र और सोमवार को काफी भीड़ होती है. इस भीड़ के बीच असुविधाओं के शिकार पर्यटक होते हैं. पर्यटक स्थलों पर कहीं भी रहने के लायक न तो यात्री शेड है न तो प्रतीक्षालय है, न ही कोई ढंग का होटल. इसके कारण दूरदराज से आनेवाले पर्यटकों को शहर में जगह तलाशनी पड़ती है.
इन मंदिरों का भी बदलेगा स्वरूप
भोरे – भूरिश्रवा द्वारा स्थापित शिव मंदिर
कटेया – हिरमती रानी मंदिर
हथुआ – हथुआ गोपाल मंदिर
कुचायकोट – हनुमान मंदिर बेलबनवा
कुचायकोट -बंगरा ऐतिहासिक शिव मंदिर
सिधवलिया – डुमरिया शिव मंदिर
उचकागांव – घोड़ाघाट मंदिर
पर्यटन स्थलों पर मिलेगी सुविधा
पर्यटकों के ठहराव की व्यवस्था
स्वच्छ जल की व्यवस्था.
सुलभ शौचालय की व्यवस्था.
बिजली व समुचित रोशनी
वाहनों के पार्क की बेहतर व्यवस्था.
पयर्टकों के लिए अतिथि गृह.
पर्यटक स्थल पर बनेगा अत्याधुनिक पार्क.
– यात्रियों के पहुंचने के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं.
इन पर्यटन स्थलों का होगा विकास
थावे – मां सिंहासनी मंदिर
बैकुंठपुर – सिंहासनी स्थित शिव मंदिर
बरौली – नकटो भवानी मंदिर
मांझा – राधा कृष्ण शिव मंदिर
हुस्सेपुर – बौद्ध स्तूप
कटेया – आम्र ग्राम,
क्या कहते हैं डीएम
पर्यटन के क्षेत्र में प्रमुख स्थलों का रोड मैप तैयार किया जा रहा है. रोड मैप के अनुसार इनका विकास किया जायेगा. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्य तेज कर दिया गया है.
राहुल कुमार, डीएम, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement