Advertisement
उपभोक्ताओं ने बैंक में किया हंगामा
लिंक बाधित होने से एक सप्ताह से नही हो रहा लेन-देन मांझा : शुक्रवार को उपभोक्ताओं ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर जमकर हंगामा किया. उपभोक्ता निकासी नहीं होने के कारण आक्रोशित थे. गौरतलब है कि विगत एक सप्ताह से बैंक में लिंक बाधित होने के कारण उपभोक्ताओं की जमा और निकासी का […]
लिंक बाधित होने से एक सप्ताह से नही हो रहा लेन-देन
मांझा : शुक्रवार को उपभोक्ताओं ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर जमकर हंगामा किया. उपभोक्ता निकासी नहीं होने के कारण आक्रोशित थे. गौरतलब है कि विगत एक सप्ताह से बैंक में लिंक बाधित होने के कारण उपभोक्ताओं की जमा और निकासी का काम नहीं हो रहा है. ईद पर्व को लेकर निकासी के लिए उपभोक्ता दौड़ लगा रहे हैं तो किसान खेती करने के लिए. सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक बाट जोहने के बाद दो चार लोगों को कभी भुगतान मिल जा रहा है.
शुक्रवार को शाखा प्रबंधक के आश्वासन पर उपभोक्ता निकासी के लिए बैंक पहुंचे लेकिन 12 बजे तक एक भी उपभोक्ता का भुगतान नहीं होने के कारण वे उग्र हो गये और हंगामा करने लगे. बाद में आस पास के लोगों के सहयोग से उपभोक्ताओं को शांत किया गया. इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने कहा कि लिंक बाधित होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. टेक्निशियन को खबर किया गया है. लिंक ठीक होते ही व्यवस्था ठीक कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement