गोपालगंज : हाइवे लुटेरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए दिल्ली से सिलीगुड़ी जा रहे परचून से लदे ट्रक को डुमरिया घाट पर लूट लिया. लूटपाट के दौरान चालक की पिटाई कर नशा सुंघा दिया गया. ट्रक पर लदे लगभग 12 लाख के परचून के सामान को लूटने के बाद खाली ट्रक को बगहा के समीप छोड़ दिया गया था, जहां से बगहा पुलिस ने अचेत स्थिति में चालक और ट्रक को जब्त किया है. इस घटना में महम्मदपुर थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस इस लूट के मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी करने में जुट गयी है. बता दें कि यूपी के बुंदेल शहर जिले के पहाटू थाने के नगलामोआरी गांव के शमशाद तथा खलासी बुलंदशहर के प्रेम पाल ट्रक लेकर दिल्ली से परचून का सामान सिलीगुड़ी लेकर जा रहे थे. सोमवार की रात जैसे ही ट्रक लेकर थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट पुल पर पहुंचे कि बोलेरो से ओवरटेक कर पुल के जर्जर होने का फायदा उठाते हुए लुटेरोेेें ने ट्रक को रोक लिया तथा चालक को उतार कर बेरहमी से पीटा.
फिर नशीला पदार्थ सुंघा दिया. अचेत चालक और खलासी के साथ ट्रक को लेकर चले गये. मंगलवार की सुबह बगहा में लावारिस स्थिति में खाली ट्रक को पुलिस ने जब्त किया. उसमें बेहोशी की हालत में चालक पाया गया. उसका इलाज कराने के बाद लूटकांड का मामला सामने आया. चालक से एसडीपीओ मनोज कुमार तथा डीएसपी विभाष कुमार ने पूछताछ की है.