शिक्षक नियोजन . जारी शिड्यूल पर तैयारी में विफल रहा शिक्षा विभाग
Advertisement
आवेदन कल से, काउंटर का पता नहीं
शिक्षक नियोजन . जारी शिड्यूल पर तैयारी में विफल रहा शिक्षा विभाग गोपालगंज : माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों को भरे जाने को लेकर नियोजन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू गयी़ पांचवें चरण के तहत जिले के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया 27 जून से शुरू होगी, […]
गोपालगंज : माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों को भरे जाने को लेकर नियोजन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू गयी़ पांचवें चरण के तहत जिले के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया 27 जून से शुरू होगी, लेकिन अब तक शिक्षा विभाग के द्वारा आवेदकों को आवेदन जमा करने के लिए न तो काउंटर बनाये गये हैं और न ही कर्मियों की ही तैनाती की गयी है. ऐसे तो जिले के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में साढ़े पांच सौ से अधिक पदों पर शिक्षकों का नियोजन किया जाना है.
अब तक के हुए नियोजन में वंचित रह गये एसटीइटी पास व प्रशिक्षित अभ्यर्थियों में नौकरी पाने की उम्मीद जगी थी, लेकिन माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नियोजन के लिए जारी शिड्यूल के अनुसार तैयारी में शिक्षा विभाग पूरी तरह से विफल है. अब तक न तो काउंटर का निर्धारण हुआ और न ही कर्मियों की तैनाती. ऐसे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण शिक्षक बनने का सपना पाल रखे आवेदकों में विभागीय अधिकारियों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है़
अधिकारियों की उदासीनता से आवेदकों में आक्रोश
तैयारी को बचे हैं महज 24 घंटे
शिक्षक नियोजन के आवेदन जमा करने में महज 24 घंटे बचे हुए हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग 24 घंटे के भीतर कैसे तैयारी कर पाता है यह कहना मुश्किल है. अगर आनन-फानन में तैयारी कर भी लिया जाता है, तो इससे अभ्यर्थियों की परेशानियां कम नहीं होंगी. वहीं, शिक्षा विभाग कार्यालय से लेकर जिला पर्षद कार्यालय एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा कार्यालय तक आवेदन जमा करने के लिए दौड़ लगानी पड़ेगी.
माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों को भरे जाने को लेकर शुरू होगी नियोजन की प्रक्रिया
नहीं बने काउंटर
कहीं लटक न जाये नियोजन की प्रक्रिया
एक नजर में पांचवें चरण की नियोजन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों से लिये जायेंगे आवेदन – 27 जून से 26 जुलाई
मेधा सूची की तैयारी – 27 जुलाई से 26 अगस्त
सूची का नियोजन समिति से अनुमोदन – 10 अगस्त तक
मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन – 16 अगस्त तक
मेधा सूची पर आपत्ति – 17 अगस्त से 2 सितंबर तक
आपत्तियों का निराकरण- 09 सितंबर
मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन – 13 सितंबर
अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच – 15 से 19 सितंबर
जिला पर्षद से सूची का अनुमोदन – 22 सितंबर
नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण – 23 सितंबर
काउंसेलिंग व नियोजन पत्र निर्गत करना – 26 सितंबर
28 जून को होगी हेडमास्टरों की बैठक
आगामी 28 जून को जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के हेडमास्टरों की बैठक जिला शिक्षा कार्यालय में होगी, जिसमें सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के हेडमास्टरों की उपस्थिति अनिवार्य है. बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार करेंगे. बैठक में उपस्थित होनेवाले सभी हेडमास्टरों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की रिक्ति की रिपोर्ट 31 दिसंबर, 2013 से लेकर 31 दिसंबर, 2015 तक अद्यतन करते हुए अपने साथ लेकर बैठक में उपस्थित होना है, ताकि बैठक के अनिवार्य तथ्यों पर गहन समीक्षा की जा सके.
क्या कहते हैं अधिकारी
नियोजन प्रक्रिया की तैयारी को लेकर संचिका उपविकास आयुक्त के समक्ष उपस्थापित की जायेगी. उनके अनुमोदन के बाद ही आवेदन जमा करने के काउंटर, स्थान एवं कर्मियों की तैनाती की जायेगी. इसे हर हाल में निर्धारित समय से पूर्व पूरा कर लिया जायेगा.
संजय कुमार, डीपीओ स्थापना, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement