राइस मिल के मालिक ने लगाया गबन का आरोप
Advertisement
क्रय केंद्र प्रभारी पर 18.26 लाख रुपये गबन की प्राथमिकी दर्ज
राइस मिल के मालिक ने लगाया गबन का आरोप विजयीपुर : विजयीपुर में एक राइस मिल के मालिक ने विजयीपुर क्रय केंद्र प्रभारी के ऊपर 18.26 लाख रुपये के धान की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. […]
विजयीपुर : विजयीपुर में एक राइस मिल के मालिक ने विजयीपुर क्रय केंद्र प्रभारी के ऊपर 18.26 लाख रुपये के धान की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. इस मामले के सामने आने के बाद विभाग में फैले भ्रष्टाचार की पोल भी खुलने लगी है. बताया जाता है कि 26 मार्च,2015 को एसएफसी द्वारा 11 सौ क्विंटल धान खरीदने के लिए मां वैष्णो राइस मिल रौतारी के मालिक लक्ष्मण यादव के लिए क्रय केंद्र विजयीपुर के नाम से एसआइओ निर्गत हुआ.
इसके आलोक में धान क्रय केंद्र प्रभारी प्रवीण कुमार से मिलर ने जब संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि धान उपलब्ध नहीं है. उन्होंने मिलर को एसआइओ रिसीव करने की सलाह दे डाली. विश्वास में आकर मिलर ने एसआइओ को रिसीव कर लिया. धान प्राप्ति के लिए मिलर लगातार क्रय केंद्र प्रभारी के संपर्क रहा,
लेकिन उनके द्वारा टाल-मटोल की जाती रही. धान उपलब्धि में देरी को देखते हुए मिलर ने धान हड़प लेने की नीयत को देखते हुए मंगलवार को प्रवीण कुमार के विरुद्ध धोखाधड़ी कर 11 क्विंटल धान गबन कर लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसकी सरकारी कीमत 18.26 लाख रुपये बतायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement