खादी ग्रामोद्योग की दुकानों पर लगेगी मशीन
Advertisement
डिजिटल होगी खादी, मशीन देगी जानकारी
खादी ग्रामोद्योग की दुकानों पर लगेगी मशीन काम करने वाले कर्मियों की ऑनलाइन होगी हाजिरी गोपालगंज : खादी ग्रामोद्योग में अब उत्पाद की जानकारी मशीन देगी. मशीन की बटन दबते ही कपड़ा से लेकर सतू और टैक्सटाइल के उत्पादों की जानकारी उपलब्ध होगी. देश भर के खादी की जानकारी ऑनलाइन यहां से प्राप्त होगी. इस […]
काम करने वाले कर्मियों की ऑनलाइन होगी हाजिरी
गोपालगंज : खादी ग्रामोद्योग में अब उत्पाद की जानकारी मशीन देगी. मशीन की बटन दबते ही कपड़ा से लेकर सतू और टैक्सटाइल के उत्पादों की जानकारी उपलब्ध होगी. देश भर के खादी की जानकारी ऑनलाइन यहां से प्राप्त होगी. इस बार खादी ग्रामोद्योग ने प्रयोग के तौर पर मुख्यायलय में इस मशीन को लगाने की तैयारी में है.
अगर सफलता मिली, तो शहर से लेकर मीरगंज, सासामुसा, बरौली, भोरे, सिधवलिया के प्रतिष्ठानों में इसे लगायी जायेगी. खादी को अत्याधुनिक बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारी की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए खादी ग्रामोद्योग संघ, गोपालगंज के सचिव सुरेंद्र सिंह ने बताया कि खादी वस्त्र नहीं, विचार है. इसमें महात्मा गांधी की आत्मा बसती है. खादी को अत्याधुनिक बनाने के लिए प्रधानमंत्री के सपनों के अनुरूप गोपालगंज में युद्धस्तर पर काम चल रहा है.
गोपालगंज खादी ग्रामोद्योग के मुख्यालय में इस मशीन को लगाया जा रहा, जिससे सभी कार्यरत कर्मियों को कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. कार्ड के जरिये ही उनकी उपस्थिति ऑनलाइन बनेगी. इतना ही नहीं सभी खादी आश्रम की दुकानों को ऑनलाइन किया जा रहा है, ताकि मुख्यालय से पल-पल की स्थिति पर नजर रखी जा सके. ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले इसका ध्यान रखा जा रहा. इसके साथ ही मुख्यालय से लेकर सभी दुकानों को सीसीटीवी से कवर किया जा रहा. एक जून तक पूरी तरह से खादी को डिजिटल करने का प्लान है. खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष विपिन बिहारी राय ने बताया कि 30 जून तक पूरी तरह से डिजिटल इंडिया के साथ कदम से कदम मिला कर खादी चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement