11 बमों के साथ आरोपित गिरफ्तार
युवक से पुलिस कर रही पूछताछ
गोपालगंज : सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलुवा टोला (जादोपुर) में गुरुवार को बम फटने से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी, उसे गोरखपुर रेफर किया गया है. स्कूल में अचानक बम फटने से भगदड़ मच गयी. शिक्षकों ने कमरे में छुप कर जान बचायी. भगदड़ में तीनों छात्रों के भी घायल होने की सूचना है. पुलिस ने एक युवक को 11 बमों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
पुलिस का मानना है कि बम शक्तिशाली नहीं थे. गिरफ्तार युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जंगली सूअरों को भगाने के लिए बम बनाया गया था. बमों को फोड़ने के लिए ले जा रहा था. साथियों के कहने पर स्कूल की दीवार पर बम फेंक कर उसकी आवाज का अंदाजा लगाया जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह आठ बजे बच्चे उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलुआ टोला में क्लास कर रहे थे,
तभी बम फटने की आवाज से
दहल उठे. स्कूल छोड़ कर सभी बच्चे भागने लगे.
भागने के दौरान बलुआ टोला की रहनेवाली सातवीं कक्षा की छात्रा पूजा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि भगदड़ में कई अन्य छात्र जख्मी हो गये. पूजा की हालत गंभीर बतायी गयी है. उधर, घटना के बाद जादोपुर के थानाध्यक्ष ने बलुआ टोला के रहनेवाले बहारन सहनी के पुत्र राजू सहनी को 11 बमों के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि बच्चों का खेलनेवाला आलू बम पटाखा था. पुलिस युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.