पंचदेवरी : पंचदेवरी के जमुनहां हाइस्कूल में संसाधन मौजूद होने के बावजूद नाैवीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. यहां तक की ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से संबंधित कोई सूचना भी छात्रों को नहीं मिल पा रही है. पंचदेवरी में जमुनाहां हाइस्कूल को ही वज्रगृह बनाया गया है. मतगणना को लेकर इसे सील कर दिया गया है. विद्यालय में प्रवेश पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. इस विद्यालय के छात्रों का रजिस्ट्रेशन कैसे होगा,
यह एक गंभीर समस्या बनी हुई है. विभाग द्वारा इसके लिए अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. इस संबंध में बीडीओ बैजू कुमार मिश्र ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था करके छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा. इसके लिए स्थानीय बीइओ को निर्देशित कर दिया गया है.