घायल के बयान पर प्रत्याशी समेत छह पर प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
वोटर पर मुखिया प्रत्याशी ने किया जानलेवा हमला
घायल के बयान पर प्रत्याशी समेत छह पर प्राथमिकी दर्ज गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव में वोटर को धमकाने के बाद मुखिया प्रत्याशी ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए लाया गया. पुलिस ने इस मामले […]
गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव में वोटर को धमकाने के बाद मुखिया प्रत्याशी ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए लाया गया. पुलिस ने इस मामले में घायल वोटर के बयान पर मुखिया प्रत्याशी शहीदुल रहमान समेत छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मतदान से पहले मुखिया प्रत्याशी फैयाज अहमद के दरवाजे पर पहुंचे.
परिजनों से अपने पक्ष में मतदान करने की धमकी दी. इसका विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर फैयाज अहमद को घायल कर दिया. भाई को बचाने पहुंचा नदीम अहमद को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. पुलिस ने आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि मुखिया प्रत्याशी का भाई मोतिउर रहमान ने भी पांच लोगों के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बच्चों के विवाद में पड़ोसी ने किया हमला,घायल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement