थावे (गोपालगंज) : प्रखंड के विदेशी टोला में गैस सिलिंडर फटने से खाना बना रही युवती गंभीर रूप से झुलस गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचारकर तत्काल रेफर कर दिया. रास्तें में ही युवती ने दम तोड़ दिया. विदेशी टोला के प्रभुजी गुप्ता की 18 वर्षीय बेटी विभा कुमारी बूरी तरह से जल गयी. परिजनों में अफरा तफरी मच गयी. काफी प्रयास के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका. गैस पहले से ही लिक था. जैसे ही माचिस जलायी कि आग फैल गयी और वह गंभीर रूप से जल गयी थी.
Advertisement
गैस सिलिंडर फटने से युवती की मौत
थावे (गोपालगंज) : प्रखंड के विदेशी टोला में गैस सिलिंडर फटने से खाना बना रही युवती गंभीर रूप से झुलस गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचारकर तत्काल रेफर कर दिया. रास्तें में ही युवती ने दम तोड़ दिया. विदेशी टोला के प्रभुजी गुप्ता की 18 वर्षीय […]
ऑर्केस्ट्रा देखने के विवाद में चाकूबाजी, दो घायल
बनियापुर (सारण). बहन की आयी बरात में चल रहे ऑर्केस्ट्रा के दौरान दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद व मारपीट की घटना में बीच बचाव करने पहुंचे भाई को अज्ञात हमलावरों ने चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया. ऑर्केस्ट्रा देख रहे दूसरे पक्ष के भी एक युवक को चाकू मार घायल कर दिया गया. घटना थाने के मझवलिया गांव की है. दोनों घायलों का इलाज जलालपुर पीएचसी में चल रहा है. जलालपुर थाने की पुलिस ने दोनों घायलों के बयान पर अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की हैं.
पहली प्राथमिकी थाने के मझवलिया निवासी मिथिलेश सिंह के बयान पर दर्ज की गयी है, जिसमें पाच अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार ऑर्केस्ट्रा के दौरान तीन बाइक पर सवार पांच युवक आये व नर्तकी से छेड़छाड़ करने लगे. बरातियों द्वारा विरोध करने पर जनवासे में रखी कुरसी को यत्र-तत्र फेंक मारपीट करने लगे. सूचना पर बीच-बचाव करने पहुंचे कन्या के भाई से भी मारपीट की गयी तथा चाकू से गोद गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया.
दूसरी प्राथमिकी थाना क्षेत्र के ही चतुर्भुज छपरा निवासी अमरजीत सिंह के बयान पर दर्ज की गयी, जिसमे आठ-दस अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार बरात में मारपीट के बाद वे अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में जनवासे से जैसे ही थोड़ी दूर आगे बढ़े, तभी पहले से खड़े आठ-दस लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई करने लगे. इसी बीच पीछे से एक युवक ने चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement