आपदा. गोपालगंज में पछुआ हवा के बीच बरपा आग का कहर
Advertisement
किशोरी की मौत, 160 घर जले
आपदा. गोपालगंज में पछुआ हवा के बीच बरपा आग का कहर गोपालगंज : रविवार को पछुआ हवा के बीच आग ने जिले में कहर बरपा दिया. विभिन्न गांवों में लगी आग से 160 घर जल कर राख हो गये, तो इस आग में एक किशोरी समेत दो दर्जन से अधिक पशुओं के अलावा पांच लाख […]
गोपालगंज : रविवार को पछुआ हवा के बीच आग ने जिले में कहर बरपा दिया. विभिन्न गांवों में लगी आग से 160 घर जल कर राख हो गये, तो इस आग में एक किशोरी समेत दो दर्जन से अधिक पशुओं के अलावा पांच लाख रुपये नकद एवं पांच करोड़ की अधिक की संपत्ति भी जलने की खबर है. आग पर काबू पाने में दमकल का दम निकल गया.
पछुआ हवा और तेज आग की लपट के आगे किसी की न चली. रविवार की दोपहर हथुआ प्रखंड की कुसौंधी पंचायत के खुशियाल छापर टोला भेड़िया गांव में चूल्हे की चिनगारी से लगी भीषण आग में दो दर्जन आवासीय झोपड़ियां जल कर राख हो गयीं. वहीं, एक किशोरी की आग में बुरी तरह झुलस जाने से मौत हो गयी.
किशोरी बीरबल राम की 15 वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी बतायी गयी है. इसके अलावा आग लगने से एक गाय, चार बकरियों सहित लाखों की संपत्ति भी जल कर राख हो गयी. कमलेश चौधरी, उसमान मियां, इशहाक मियां, अक्षेलाल राम, जीतन चौधरी, लुटावन, रामाशंकर चौधरी, विजय कुमार राम, साधु चौधरी, राजेश चौधरी, हरिशंकर चौधरी सहित दो दर्जन के आशियाने उजड़ गये.
बताया जाता है कि दलित टोले के छोटेलाल राम के घर से खाना बनाते समय चिनगारी से आग भड़क उठी. देखते-ही-देखते आग ने पूरे टोले को अपनी चपेट में ले लिया. तेज हवाओं के बीच आग की लपट तेज होती गयी, जिये बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, दूसरी तरह पंचदेवरी प्रखंड के बातल चोरहा में 60 घर जल कर राख हो गये.
भोरे प्रखंड के गोराहटिया गांव में महेश बैठा के घर मीट बनाने के दौरान लगी आग से 10 घर जल कर राख हो गये. इसी तरह शहर के हरखुआ में अचानक लगी आग से रतन महतो, मुन्नी महतो, राधा महतो समेत आठ घर जल गये, तो फुलवरिया प्रखंड के श्रीनगर गांव में पटाखा व्यवसायी के यहां खाना बनाने के दौरान लगी आग से एक बछड़ा समेत पूरा घर जल कर राख हो गया, जबकि बिजली के तार टूटने से खैरटिया, मोतिपुर, नेरूइ में 10 घर जल गये. बैकुंठपुर प्रखंड के बनकटी गांव में चार, खजुहटी में आठ घर जल गये. अग्निकांड में पांच
करोड़ से अधिक की संपत्ति जलने की सूचना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement