27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से नकदी सहित दर्जनों घर जले

उचकागांव : स्थानीय थाने के बलुआ टोला गांव में चूल्हे से निकली चिनगारी ने दर्जन भर घरों को जला कर खाक कर दिया. आग बुधवार की सुबह खाना बनाने के समय रामप्रीत यादव के घर में लग गयी. आग की लपटें जैसे ही तेज हुईं और लोग समझ पाते इसके पहले ही आधा दर्जन घर […]

उचकागांव : स्थानीय थाने के बलुआ टोला गांव में चूल्हे से निकली चिनगारी ने दर्जन भर घरों को जला कर खाक कर दिया. आग बुधवार की सुबह खाना बनाने के समय रामप्रीत यादव के घर में लग गयी. आग की लपटें जैसे ही तेज हुईं और लोग समझ पाते इसके पहले ही आधा दर्जन घर जल कर स्वाहा हो गये. लोग आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे, लेकिन आग का रूप इतना विकराल था कि 10 लोगों के घर जल गये.

इसमें करीब एक लाख रुपये नकद के अलावा घर का सारा सामान जल गया. बाद में फायर ब्रिगेड पहुंचा, लेकिन तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था. घटना की खबर पाते ही सीओ अशोक शर्मा ने हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज दिया, ताकि अभिलंब राहत सामग्री उपलब्ध करायी जा सके.

जल गया घर बनाने का सपना : बलुआ टोला गांव में अगलगी की घटना के साथ ही दो दिन पहले विदेश से आये नंदकिशोर बीन का घर बनाने का सपना भी जल कर राख हो गया. नंदकिशोर दो दिन पहले ही गांव में परिवार के लिए मकान बनाने का सपना लेकर विदेश से घर पहुंचा था. आग ने उसके सपनों को जला कर राख कर दिया. विदेश से कमा कर लाये गये 80 हजार रुपये सहित घर का सारा सामान जल गया. वहीं, भागमनी देवी भी घर बनाने के लिए पैसे रखे थे, जिसे आग ने जल कर राख कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें