उचकागांव : स्थानीय थाने के बलुआ टोला गांव में चूल्हे से निकली चिनगारी ने दर्जन भर घरों को जला कर खाक कर दिया. आग बुधवार की सुबह खाना बनाने के समय रामप्रीत यादव के घर में लग गयी. आग की लपटें जैसे ही तेज हुईं और लोग समझ पाते इसके पहले ही आधा दर्जन घर […]
उचकागांव : स्थानीय थाने के बलुआ टोला गांव में चूल्हे से निकली चिनगारी ने दर्जन भर घरों को जला कर खाक कर दिया. आग बुधवार की सुबह खाना बनाने के समय रामप्रीत यादव के घर में लग गयी. आग की लपटें जैसे ही तेज हुईं और लोग समझ पाते इसके पहले ही आधा दर्जन घर जल कर स्वाहा हो गये. लोग आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे, लेकिन आग का रूप इतना विकराल था कि 10 लोगों के घर जल गये.
इसमें करीब एक लाख रुपये नकद के अलावा घर का सारा सामान जल गया. बाद में फायर ब्रिगेड पहुंचा, लेकिन तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था. घटना की खबर पाते ही सीओ अशोक शर्मा ने हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज दिया, ताकि अभिलंब राहत सामग्री उपलब्ध करायी जा सके.
जल गया घर बनाने का सपना : बलुआ टोला गांव में अगलगी की घटना के साथ ही दो दिन पहले विदेश से आये नंदकिशोर बीन का घर बनाने का सपना भी जल कर राख हो गया. नंदकिशोर दो दिन पहले ही गांव में परिवार के लिए मकान बनाने का सपना लेकर विदेश से घर पहुंचा था. आग ने उसके सपनों को जला कर राख कर दिया. विदेश से कमा कर लाये गये 80 हजार रुपये सहित घर का सारा सामान जल गया. वहीं, भागमनी देवी भी घर बनाने के लिए पैसे रखे थे, जिसे आग ने जल कर राख कर दिया.