Advertisement
कर्फ्यू का माहौल घरों में दुबके लोग
मीरगंज : मीरगंज में उपद्रव के बाद कर्फ्यू का माहौल बना हुआ है. शहर की सारी दुकानें बंद रहीं व लोग शाम तक घरों में दुबके रहे. पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील है तथा चौक-चौराहाें पर पुलिस की विशेष नजर है वाहनों का आवागमन बंद करा दिया गया है, जिससे सड़क पूरी तरह से […]
मीरगंज : मीरगंज में उपद्रव के बाद कर्फ्यू का माहौल बना हुआ है. शहर की सारी दुकानें बंद रहीं व लोग शाम तक घरों में दुबके रहे. पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील है तथा चौक-चौराहाें पर पुलिस की विशेष नजर है
वाहनों का आवागमन बंद करा दिया गया है, जिससे सड़क पूरी तरह से सन्नाटे में डूब गयी है व यत्र-तत्र ईंट-पत्थर बिखरे पड़े हैं. शाम होते ही सख्ती के साथ पुलिस ने उपद्रवियों से निबटना शुरू कर दिया. हालांकि कार्रवाई के भय से उपद्रवी भाग निकले. साग-सब्जी खरीदने के लिए भी लोग घरों से नहीं निकले.
दमकल की गाड़ियां जलती आग को बुझा रही थी. सड़क पर किसी का चप्पल, तो किसी का कपड़ा बिखरा पड़ा था. दुकानें धू-धू कर जल रही थीं. जैसे-जैसे समय बीतता गया, पुलिस का कारवां भी बढ़ता गया. दूसरे जिलों की पुलिस भी मीरगंज पहुंचने लगी. प्रशासन के वरीय अधिकारी लोगों से शांति बनाये रखने और सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का निर्देश देते रहे.उपद्रव में लाखों रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. डीएम राहुल कुमार ने उपद्रव में शामिल एक-एक लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement