दलितों के 24 घर जले
Advertisement
बिहार की दमकलों ने आग पर चार घंटे बाद पाया काबू
दलितों के 24 घर जले कटेया : कटेया में रविवार को दिन में आग ने फिर तांडव दिखाया. बगहीं पंचायत अंतर्गत सुल्तानपुर दलित बस्ती के 24 घर जल कर राख हो गये. वहीं आधा दर्जन पशुओं की मौत जलने के कारण हो गयी. एक महिला का 50 हजार रुपये भी जल गया. सदमें से उसकी […]
कटेया : कटेया में रविवार को दिन में आग ने फिर तांडव दिखाया. बगहीं पंचायत अंतर्गत सुल्तानपुर दलित बस्ती के 24 घर जल कर राख हो गये. वहीं आधा दर्जन पशुओं की मौत जलने के कारण हो गयी. एक महिला का 50 हजार रुपये भी जल गया. सदमें से उसकी हालत खराब है. उसे अस्पताल में भरती कराया गया है. बता दें कि थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की हरिजन बस्ती में दिन के 2.30 बजे खाना बनाने के क्रम में आग लग गयी.
आग ने अचानक इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि दलितों के 24 घर जल कर राख हो गये. लोग चाह कर भी घरों से कुछ निकाल नहीं पाये. इसकी सूचना पाकर दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. लेकिन, इसके पूर्व पांच बकरियां और एक भैंस का बच्चा आग में जल कर मर गये.
इस अग्निकांड में राजवंशी राम, विनेशर राम, चंद्रदेव राम केश्वर राम, युगल राम, गोविंद राम, नेपाली राम, झगरू राम, पिंटू राम, गिरधारी राम, बिकाऊ राम, शुभनाथ राम, सुभाष राम सहित दो दर्जन लोगों के घर जल गये. इस घटना के बाद सीओ आरके सिंह एवं थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो सहित प्रशासन के लोगों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement