24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट विद्यालय प्रस्वीकृति की कार्रवाई शुरू

प्राइवेट विद्यालय प्रस्वीकृति की कार्रवाई शुरू जिले में 155 प्राइवेट विद्यालय ले चुके हैं प्रस्वीकृत संवाददाता, गोपालगंजजिले के 155 प्राइवेट विद्यालयों के संचालक की स्वीकृति पूर्व में ही जिला सर्व शिक्षा कार्यालय से दी जा चुकी है. यह बात डीपीओ सर्वशिक्षा सूर्यनारायण ने कही. जिला सर्वशिक्षा कार्यालय में अब तक लगभग 171 आवेदन पत्र प्रस्वीकृति […]

प्राइवेट विद्यालय प्रस्वीकृति की कार्रवाई शुरू जिले में 155 प्राइवेट विद्यालय ले चुके हैं प्रस्वीकृत संवाददाता, गोपालगंजजिले के 155 प्राइवेट विद्यालयों के संचालक की स्वीकृति पूर्व में ही जिला सर्व शिक्षा कार्यालय से दी जा चुकी है. यह बात डीपीओ सर्वशिक्षा सूर्यनारायण ने कही. जिला सर्वशिक्षा कार्यालय में अब तक लगभग 171 आवेदन पत्र प्रस्वीकृति के लिए पड़े हैं. इस पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. डीपीओ ने कहा कि जिले में कार्यरत प्राइवेट विद्यालय जिन्हें विभाग से प्रस्वीकृति नहीं मिली है, वे इससे संबंधित आवेदन जिला सर्व शिक्षा कार्यालय में जमा करेंगे, वहीं दूसरी तरफ वैसे प्राइवेट विद्यालय जिन्हें पूर्व में प्रस्वीकृति मिल चुकी है तथा तीन वर्ष पूरा हो गया है, वे अपने -अपने विद्यालयों की प्रस्वीकृति का नवीकरण कराने के लिए भी आवेदन जिला सर्व शिक्षा कार्यालय में यथाशीघ्र जमा करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि बिना स्वीकृति प्राप्त किये प्राइवेट विद्यालयों को चलाने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें