21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर बेकार, जेनेरेटर पर फूंक रहे डेढ़ लाख

आउटसोर्स कंपनियां हो रही हैं मालामाल ऑपरेशन के दौरान भी कटती है बिजली सोलर प्लेट के लोड नहीं लेने का तर्क गोपालगंज : सदर अस्पताल में बिल के खेल में सरकारी व्यवस्था ध्वस्त हो रही है. आउटसोर्स एजेंसी मालामाल हो रही है. लगभग आठ माह पूर्व यहां सोलर प्लेट लगाये गये, ताकि बिजली गुल होने […]

आउटसोर्स कंपनियां हो रही हैं मालामाल
ऑपरेशन के दौरान भी कटती है बिजली
सोलर प्लेट के लोड नहीं लेने का तर्क
गोपालगंज : सदर अस्पताल में बिल के खेल में सरकारी व्यवस्था ध्वस्त हो रही है. आउटसोर्स एजेंसी मालामाल हो रही है. लगभग आठ माह पूर्व यहां सोलर प्लेट लगाये गये, ताकि बिजली गुल होने पर जेनेरेटर चलाने की जरूरत नहीं पड़े, लेकिन अब भी यहां रोजाना 24 घंटे जेनेरेटर कागज में चल रहे हैं, जबकि एक घंटा जेनेरेटर चलाने पर सरकार को महीने में लगभग डेढ़ लाख रुपये खर्च करना पड़ रहा है. यहां सोलर प्लेट इसलिए लगाया गया था, ताकि सरकार का पैसा कम खर्च हो,
पर्यावरण दूषित न हो और बिजली कटने पर बार-बार जेनेरेटर स्टार्ट करने का झमेला न रहे. कई बार ऑपरेशन के दौरान बिजली कट जाती है. इससे चिकित्सकों को परेशानी होती है. अस्पताल के अकाउंटेंट का तर्क है कि सोलर प्लेट लोड नहीं ले पाता है. इसलिए जेनेरेटर चलाया जाता है. संबंधित एजेंसी को इसकी जानकारी दी गयी है.
सोलर प्लेट पर क्षमता से अधिक लोड : अस्पताल में लगे सोलर प्लेट से इंडोर, आउटडोर और पैथोलॉजी में पावर सप्लाइ होनी थी. इससे जिला स्वास्थ्य समिति, सीएस कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों में भी बिजली आपूर्ति करनी थी. क्षमता से अधिक लोड पड़ने की वजह से सोलर प्लेट से पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिल रहा है, जिसके कारण महज अस्पताल के एक बिल्डिंग में ही सोलर लाइट से बल्ब जलता है. पंखे भी सोलर लाइट से नहीं जोड़े गये हैं.
सोलर लाइट से नहीं चलता एसी : अस्पताल प्रशासन का दावा है कि सोलर लाइट से एसी नहीं चल पाता. एसी चलाने के लिए जेनेरेटर चलाना मजबूरी है. इसलिए बिना जेनेरेटर का काम संभव नहीं है. सोलर लाइट जहां लगी है, उस भवन से दूसरे भवन को जोड़ने में तार अधिक लगने से भी वोल्टेज कम आता है.
क्यों लगाया गया था सोलर लाइट:
सरकार की एजेंसी बेल्ट्राॅन के द्वारा सदर अस्पताल और समाहरणालय में एक साथ सोलर लाइट कवर किया गया था. बेल्ट्राॅन का दावा था कि 50 हर्ष पावर के जेनेरेटर के बराबर सोलर लाइट से ऊर्जा प्राप्त होगी, जो सदर अस्पताल में पूरी तरह से फेल हो गयी है, जबकि समाहरणालय में अभी चालू हीं नहीं हुआ.
जलती है बाहर की लाइट
सदर अस्पताल में लगे सोलर से लेवर रूम और बाहर परिसर की लाइट जल पाती है. अस्पताल में कई बड़े-बड़े भवन हैं जिसके कारण सोलर से कवर नहीं हो पा रहा है.
अरविंद कुमार झा, डीपीएम, गोपालगंज
शराब के साथ युवक गिरफ्तार : गोपालगंज. नगर थाना पुलिस ने रविवार को भितभेरवा गांव में छापेमारी कर एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. नगर पुलिस अधिकारी अमित कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर संजय सिंह के घर पर छापेमारी कर भूसा रखनेवाले कमरे से 6.4 लीटर स्पिरिट को जब्त किया. पुलिस ने पूछताछ के बाद संजय सिंह को जेल भेज दिया.
चार लोगों पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज : गोपालगंज. जादोपुर थाने के चतुर बगहा गांव की ज्ञांति देवी ने भागवत प्रसाद समेत चार लोगों पर जाली दस्तावेज तैयार करा कर लाखों की जमीन की रजिस्ट्री कराने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें