सवेया हवाई अड्डे पर आज होगा पैराशूट का परीक्षण
Advertisement
हरपुर के युवक ने बनाया मोटरयुक्त पैराशूट
सवेया हवाई अड्डे पर आज होगा पैराशूट का परीक्षण विदेश से लौटने के बाद बेकार सामान से बनाया पैराशूट उचकागांव : सच ही कहा गया है कि हुनर किसी का मुहताज नहीं होता. इरादा अगर नेक है तो मंजिल मिलनी तय है. ग्रामीण परिवेश में पढ़े-लिखे तथा गांव के माहौल में रहनेवाले एक युवक ने […]
विदेश से लौटने के बाद बेकार सामान से बनाया पैराशूट
उचकागांव : सच ही कहा गया है कि हुनर किसी का मुहताज नहीं होता. इरादा अगर नेक है तो मंजिल मिलनी तय है. ग्रामीण परिवेश में पढ़े-लिखे तथा गांव के माहौल में रहनेवाले एक युवक ने मोटरयुक्त पैराशूट बना कर लोगों को चकित कर दिया है. उसके दरवाजे पर दिन भर यवकों एवं बच्चों का तांता लगा हुआ है. यह कर दिखाया है हरपुर गांव के योगेंद्र कुशवाहा के 35 वर्षीय बेटे श्रीकांत कुशवाहा ने. उसने मोटरयुक्त पैराशूट बना कर एक नयी खोज कर दिखायी है. पैराशूट दौड़ता ही नहीं हवा में उड़ता है. बताते हैं कि श्रीकांत खाड़ी देश में नौकरी करने गया था,
जहां उसने आसमान में पैराशूट उड़ते हुए देखा था. उसने पैराशूट बनाने का संकल्प लिया और उसे करीब से जाकर देखा. वहां से घर आने के बाद उसने पैराशूट बनाने का मन बनाया और मोटरयुक्त पैराशूट अब उड़ान भरने की तैयारी में है. श्रीकांत ने बुलेट का इंजन, पंपसेट का डीजल टैंक, लकड़ी का पंखा, स्टील पाइप व पुराने तीरपाल के सहारे यह पैराशूट बनाया है. उसने बताया कि सोमवार को सबेया हवाई अड्डे पर इसका सफल परीक्षण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement