रामाशंकर गिरोह ने दिया था घटना को अंजाम
Advertisement
गश्ती दल पर फायरिंग. पूछताद में गिरफ्तार महिला ने किया सनसनीखेज खुलासा
रामाशंकर गिरोह ने दिया था घटना को अंजाम पुलिस बल पर फायरिंग के मामले पर से परदा उठने लगा है. एक गिरफ्तार महिला ने अपराधी गैंग का खुलासा किया है. पुलिस उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार महिला भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर गांव निवासी है. पुलिस ने मदरवानी गांव […]
पुलिस बल पर फायरिंग के मामले पर से परदा उठने लगा है. एक गिरफ्तार महिला ने अपराधी गैंग का खुलासा किया है. पुलिस उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार महिला भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर गांव निवासी है. पुलिस ने मदरवानी गांव से एक स्कॉर्पियो को जब्त किया है. पुलिस वीर बहादुर यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
गोपालगंज : श्रीपुर ओपी के मिश्र बतरहा में पुलिस गश्ती दल पर गोलीबारी मामले में पुलिस ने एक महिला को हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस पर गालीबारी में अपराधी रामाशंकर चौधरी गैंग के हाथ होने की बात सामने आयी है. पुलिस की टीम अब रामाशंकर चौधरी और यूपी के देवरिया जिले के रहनेवाले सुमन प्रसाद की तलाश में छापेमारी कर रही है.
पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि आठ मार्च की रात में मिश्र बतरहां बाजार के समीप उजले रंग की जिप्सी पर सवार अपराधियों ने अपराधियों ने फायरिंग की थी. इसमें एएसआइ समेत चार जवान घायल हो गये थे.
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर यूपी से अपराधियों की जिप्सी को बरामद कर लिया था.
इस बीच मुखबिरों से मिली सूचना पर एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद के नेतृत्व में फुलवरिया के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, विजयीपुर के थानाध्यक्ष पंकज कुमार, भोरे के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, श्रीपुर ओपी के प्रभारी नौशाद आलम ने दूबे बतरहा में छापेमारी की, जहां से भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर की रहनेवाली सुभावती देवी को गिरफ्तार किया गया. उसके कमरे से पिस्तौल, छह कारतूस, मोबाइल फोन, शराब की बोतल एवं एक कागज जिसमें कई अपराधियों के मोबाइल नंबर हैं बरामद हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement