बस सीएम का है इंतजार
Advertisement
महासेतु. निर्माण से दियारे के 56 गांवों की बदलेगी तसवीर
बस सीएम का है इंतजार 548 करोड़ रुपये की लागत से गंडक नदी पर निर्मित महासेतु को रविवार को मुख्यमंत्री जनता को सौंप देंगे. इसके निर्माण से दियारे के 56 गांवों की तसवीर बदल जायेगी. महासेतु गोपालगंज को बेतिया तथा नेपाल से सीधा जोड़ेगा. इस पुल के बन जाने से गोपालगंज से बेतिया की दूरी […]
548 करोड़ रुपये की लागत से गंडक नदी पर निर्मित महासेतु को रविवार को मुख्यमंत्री जनता को सौंप देंगे. इसके निर्माण से दियारे के 56 गांवों की तसवीर बदल जायेगी. महासेतु गोपालगंज को बेतिया तथा नेपाल से सीधा जोड़ेगा. इस पुल के बन जाने से गोपालगंज से बेतिया की दूरी 65 किमी कम हो जायेगी.
गोपालगंज : गंडक नदी पर महासेतु का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की दोपहर करेंगे.
महासेतु गोपालगंज को बेतिया तथा नेपाल से सीधा जोड़ेगा. इस सेतु के निर्माण से बेतिया तथा गोपालगंज के उपेक्षित इलाकों में विकास की उम्मीद जगी है. अब दियारा के इन गांवों में भी फर्राटा भरती गाड़ियां दौड़ेंगी. इससे पहले इनका मुख्य आवागमन का साधन नाव हुआ करती थी. मानक के अनुरूप नाव नहीं होने से प्रत्येक वर्ष दर्जन भर लोगों की जान जाती थी. इस इलाके में विकास कर एक नया अध्याय रविवार से जुड़ने जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement