27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने दवा खा शुरू किया फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम

विश्व फाइलेरिया दिवस तीन दिनों तक चलेगा 23 लाख लोगों को दी जायेगी फाइलेरिया की दवा गोपालगंज : विश्व फाइलेरिया दिवस के मौके पर डीएम ने सदर अस्पताल में तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया. फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम से पहले डीएम राहुल कुमार ने खुद फाइलेरिया की दवा खायी और लोगों से दवा खाने की […]

विश्व फाइलेरिया दिवस तीन दिनों तक चलेगा

23 लाख लोगों को दी जायेगी फाइलेरिया की दवा
गोपालगंज : विश्व फाइलेरिया दिवस के मौके पर डीएम ने सदर अस्पताल में तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया. फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम से पहले डीएम राहुल कुमार ने खुद फाइलेरिया की दवा खायी और लोगों से दवा खाने की अपील की. डीएम ने कहा कि दो साल से अधिक उम्र वालों को अल्बेंडाजोल व डीइइसी की गोलियां खिलायी जायेंगी. 29 फरवरी से दो मार्च तक फाइलेरिया का कार्यक्रम चलेगा. फाइलेरिया रोग से बचने के लिए एकमात्र सरल उपाय है.
वहीं सिविल सर्जन डाॅ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को लक्ष्य पूरा कराने के लिए कार्यक्रम की मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया गया. फाइलेरिया कार्यक्रम के तहत जिले के करीब 23 लाख लोगों को दवा दी जायेगी. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ चंद्रीका प्रसाद ने बताया कि बीमार लोगों व गर्भवती महिलाओं को दवा नहीं खिलायी जायेगी.
वहीं, दो साल से 19 आयु वर्ग के उन छात्र – छात्राओं को भी एल्बेंडाजोल की गोली नहीं खिलायी जायेगी, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ पीसी प्रभात, चिकित्सक डाॅ मिथिलेश कुमार, डाॅ कौशर जावेद, डाॅ शशि रंजन प्रसाद, डाॅ कैप्टन एसके झा, डाटा ऑपरेटर खुशबू कुमारी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें