गोपालगंज : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जिले के सभी अंचलों की अद्यतन जमाबंदी की रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है. भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने डीएम राहुल कुमार से सभी अंचलों की अद्यतन जमाबंदी की स्थिति से अवगत कराये जाने का निर्देश दिया है.
विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम 2011 के अंतर्गत जिले में सर्वेक्षण कार्य कराया जाना है. इसको लेकर जिले की जमाबंदी की अद्यतन स्थिति को निर्धारित प्रपत्र में मुहैया कराया जाना आवश्यक है.