24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों पक्षों के उपद्रवियों पर प्राथमिकी

गोपालगंज : तिरविरवा में झड़प के बाद पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूटा था. आक्रोशित लोगों ने हाइवे को जाम कर न सिर्फ आगजनी की, बल्कि दूसरे पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे. जानकारों की मानें, तो सोमवार की रात गंडक नदी में सरेया वार्ड नं- 1, 3 […]

गोपालगंज : तिरविरवा में झड़प के बाद पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूटा था. आक्रोशित लोगों ने हाइवे को जाम कर न सिर्फ आगजनी की, बल्कि दूसरे पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे. जानकारों की मानें, तो सोमवार की रात गंडक नदी में सरेया वार्ड नं- 1, 3 तिरविरवा में लोग एक साथ प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे थे. कुछ लोगों ने रास्ता रोका. बाद में संख्या को देख उन्हें भागना पड़ा. लौटने के दौरान जैसे ही गांव में पहुंचे की रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. इस दौरान चाकूबाजी भी हुई, जिसमें दोनों पक्षों से दो लोग घायल हुए.

स्थिति विस्फोटक हो गयी. मौके पर डीएम राहुल कुमार और एसपी निताशा गुड़िया को पहुंचना पड़ा. प्रशासन की सख्ती के कारण स्थिति पर तत्काल नियंत्रण पा लिया गया. झड़प के बाद तिरविरवा में कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस के वरीय अधिकारी पल-पल की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. खुद एसपी पल-पल की खबर रख रही हैं. तिरविरवा में नगर थाने के अलावा महम्मदपुर के थानाध्यक्ष विकास कुमार, जादोपुर के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे हैं. उपद्रव में शामिल लोगों की तलाश शुरू हो गयी है.

दोनों पक्षों के लोगों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है. झड़प और उपद्रव के बाद गांव में चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के अधिकतर युवा घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. पुलिस इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करने में जुटी है. हालांकि एक पक्ष से प्राथमिकी दर्ज कर संदीप कुमार, भितभेरवा के विवेक कुमार तथा राजवाही काॅलोनी के विशाल सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. हालांकि पुलिस दोनों पक्षों के उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें