गोपालगंज : बंजारी रोड स्थित डेल शो रूम में चोरों ने घटना को अंजाम दिया था. चोरों को पहले से पता था कि कौन सामान कहा रखा गया है. ताला तोड़ कर शो रूम में घुसते ही चोरों ने टार्च की रोशनी में पूरे शो रूम को महज आधा घंटा में खंगाल दिया. 85 पीस डेल का लैपटॉप, पिंटर, स्कैनर, कैमरा आदि कीमती सामान की चोरी करने के बाद चोरों ने नया ताला लगा कर दुकान को बंद कर दिया था. चोरी की पूरी घटना सीसी टीवी में कैद हो गयी.
पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने प्रशिक्षु डीएसपी विभाष कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है. पुलिस की टीम बरौली में संभावित ठिकानों को खंगालने में जुटी है. इस दौरान बरौली के मोबाइल मिस्त्री संतोष कुमार, रविश कुमार से पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से पूछताछ की तथा उनके मोबाइल की भी जांच की. पुलिस की टीम यूपी के गोरखपुर में छापेमारी के लिए भेजी गयी है, दूसरी टीम ने पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में छापेमारी की है. पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा है.