गोपालगंज : इंटक ने गोपालगंज सुगर लेबर यूनियन का गठन बुधवार को किया, जिसका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह को चुना गया. विष्णु सुगर मिल के कैंटिन परिसर में चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हुई. 15-16 के लिए यूनियन के पदाधिकारियों के कार्य समिति सदस्यों का चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से किया गया. यह कमेटी जिलेे के सुगर मजदूरों की समस्याओं को उठाते हुए उनकी आवाज बनेगी. मजदूरों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रकाश, उपाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण सिंह,
महासचिव ताहिर हुसैन, सहायक सचिव राम नरेश यादव, सहायक सचिव गयासुद्दीन, कोषाध्यक्ष नूर आलम, कार्य समिति के सदस्य सुरेंद्र प्रसाद, गणेश, सुनील कुमार तिवारी, ओमप्रकाश उपाध्यक्ष, अशोक सिंह, प्रभुनाथ पांडेय, राजनारायण सिंह, विक्रमा चौधरी, ओमप्रकाश यादव, अली राजा को चुना गया. इसकी जानकारी देते हुए महामंत्री ताहिर हुसैन ने बताया कि चीनी मिल प्रबंधन द्वारा किये जा रहे मजदूरों के शोषण को बंद करने के लिए जल्द ही चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.