स्मैकियों ने मोबाइल लुटने में विफल होने पर दिया घटना को अंजाम
Advertisement
लूटपाट के दौरान दो छात्रों को चाकू मारा
स्मैकियों ने मोबाइल लुटने में विफल होने पर दिया घटना को अंजाम जिम से घर लौट रहे थे दोनों छात्र, मिंज स्टेडियम के पास हुई घटना गोपालगंज : शहर में शाम होते ही नशेड़ियों का तांडव शुरू हो जा रहा है. शनिवार की रात मोबाइल लूटपाट करने के दौरान बीच सड़क पर दो छात्रों को […]
जिम से घर लौट रहे थे दोनों छात्र, मिंज स्टेडियम के पास हुई घटना
गोपालगंज : शहर में शाम होते ही नशेड़ियों का तांडव शुरू हो जा रहा है. शनिवार की रात मोबाइल लूटपाट करने के दौरान बीच सड़क पर दो छात्रों को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. दोनों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने घायल छात्रों के बयान पर अज्ञात स्मैकियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. नगर थाने के हजियापुर कैथवलिया गांव के वीरेंद्र साह का पुत्र सुकांत कुमार और चंद्रमा साह का पुत्र राजीव रंजन मिंज स्टेडियम के पास जिम कर रात के नौ बजे घर लौट रहा था.
रास्ते में नशेड़ियों ने चाकू के बल पर दोनों से मोबाइल छीनने की कोशिश की. इसी दौरान पकड़े जाने के भय से दोनों छात्रों को चाकू मार कर घायल कर दिया. घायल छात्रों ने लुटेरों से मोबाइल बचाने के लिए कूड़े के पास फेंक दिया था. आसपास के लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया. अस्पताल के दारोगा भरत भूषण ने छात्रों का बयान दर्ज किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement