गोपालगंज : बरौली हाइस्कूल के मैदान मे चल रहे बरौली चैंपियंस ट्राॅफी के लीग मैच में देवरिया की टीम मऊ को तीन विकेटों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी. मुख्य अतिथि बीडीओ कुमार प्रशांत से परिचय प्राप्त करने के बाद पहले टॉस जीत कर मऊ की टीम ने बैटिंग करने का निर्णय लिया. मऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 150 रन बनाये.
मऊ की ओर से सर्वाधिक 38 गेंद पर 63 रन सुरेंद्र तथा 15 गेंद पर मंजीत ने 21 रन बनाये. देवरिया की ओर से विवेक कुमार ने दो विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरी देवरिया की टीम ने 19 ओवरों में सात विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. मऊ के संजीव ने तीन विकेट लिये. उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को खेला जायेगा.