24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौटी ठंड ने ली एक की जान

दगाबाज मौसम – शीतलहर और बूंदाबांदी से सड़कों पर बढ़ी फिसलनलौटी ठंड ने ली एक की जानअधिकतम तापमान 17.0 डिग्रीन्यूनतम तापमान 6 डिग्री फोटो – 6 – बारिश में छाता लगा कर जातीं महिलाएंफोटो – 7 – बूंदाबांदी के बीच कांपते हुए घर लौटते लोगफोटो – 8 – ठंड लगने के बाद कॉलेज रोड स्थित […]

दगाबाज मौसम – शीतलहर और बूंदाबांदी से सड़कों पर बढ़ी फिसलनलौटी ठंड ने ली एक की जानअधिकतम तापमान 17.0 डिग्रीन्यूनतम तापमान 6 डिग्री फोटो – 6 – बारिश में छाता लगा कर जातीं महिलाएंफोटो – 7 – बूंदाबांदी के बीच कांपते हुए घर लौटते लोगफोटो – 8 – ठंड लगने के बाद कॉलेज रोड स्थित बस स्टैंड में गिरा पड़ा रिक्शा चालकठंड फिर लौट आयी है. पूस के महीने में इस बार बसंत का एहसास करा चुके मौसम ने करवट ली. सोमवार को शीतलहर के बीच बूंदाबांदी हुई. बूंदाबांदी से सड़कों पर फिसल हो गयी है. मौसम की बेरुखी के कारण बाजार में कम संख्या में दुकानें खुलीं. यह ठंड गरीबों की जान पर भारी पड़ रही है. इस वर्ष ठंड से मरनेवालों की संख्या नौ पर पहुंच गयी है. प्रशासन के रेकाॅर्ड में ठंड से अब तक मौत नहीं हुई है. संवाददाता, गोपालगंजपिछले दो दिनों से मौसम अपना रूप दिखा रहा है. पश्चिम से आ रही सर्द हवाओं से लगातार पारा गिर रहा है. दिन भर आसमान में बादल छाये रहे और शीतलहर परेशान करती रही. रही-सही कसर दोपहर के बाद आयी बूंदाबांदी ने पूरी कर दी. अधिकतम व न्यूनतम पारा और नीचे आ गया. सोमवार की रात सर्द हवाएं चलती रहीं. बुधवार को सूर्य का दर्शन नहीं हुआ. सर्द हवाओं से लोग ठिठुरते रहे और तेजी से गलन बढ़ती गयी. दोपहर दो बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई. इसमें अधिकतम पारा 3.6 डिग्री नीचे आकर 17.0 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा और न्यूनतम पारा भी 6 डिग्री दर्ज किया गया. ग्रामीण इलाके में बूंदाबांदी के कारण शहर की सड़कों पर फिसलन बढ़ गयी. लोग कांपते हुए घर पहुंचे. पूरे दिन सूर्य के दर्शन न होने से गलन भरी ठंड में इजाफा हो गया है. बाजारों में शाम ढलते ही चहल-पहल कम हो गयी थी. गांव में लोग अलाव तापते रहे. अलमारी में रखे गरम कपड़े भी निकल गये. उधर, सदर प्रखंड के धर्मपुर गांव की रहनेवाली रमावती देवी की मौत रविववार की रात ठंड के कारण हो गयी. सुबह परिजनों ने उसे घर में मृत पाया. बरौली बस स्टैंड में ठंड से गिरा रिक्शाचालकशहर के कॉलेज रोड स्थित बस स्टैंड में ठंड के कारण एक रिक्शाचालक गिर पड़ा. वह स्टैंड में काफी देर तक छटपटाता, लेकिन लोग तमाशबीन रहे. किसी ने उसे अस्पताल तक पहुंचाने का प्रयास नहीं किया. रिक्शाचालक देवकी प्रसाद बताया गया है. वह शहर में रह कर फुटपाथ पर रह कर रिक्शा चलाने का काम करता है. बाद में उसे कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. बूंदाबांदी से होगा फसलों को लाभबूंदाबांदी से फसलों को फायदा होगी. अब तक तापमान बढ़ा रहने से फसलों का विकास नहीं हो पाया है. मौसम का यह बदलाव उनके लिए रामबाण साबित होगा. गेहूं की फसल के लिए आसमान से अमृत गिरा है. ठंड के साथ ही बारिश हो जाने पर गेहूं की अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी है. ठंड की मार से कराह रहे बच्चेसर्दी का मौसम छोटे बच्चों के लिए काफी कष्टदायी होता है. सर्दी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारियां तो बच्चों को घेरती हैं. दो दिन से पड़ रही तेज ठंड के चलते बच्चों की सांसें फूल रही हैं. क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में बच्चों की भीड़ बढ़ रही है, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है. आज भी खराब रहेगा मौसममौसम गुरुवार को भी बूंदाबांदी के साथ शीतलहर से भरा रहेगा. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की मानें, तो गुरुवार को भी आसमान में बादल छाये रहेंगे. मौसम सतायेगा. तापमान अधिकतम 17 और न्यूनतम 9 डिग्री तक रहने की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें