सीमांचल में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की रची जा रही है साजिश : विनोदपटना. प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा है कि सीमांचल में साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है. 7 जनवरी को पूर्णिया के वायसी में घटी घटना के बाद सरकार की चुप्पी से ऐसे तत्वों का मनोबल बढ़ा है. पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो. श्री झा वायसी से लौटने के बाद सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उनके नेतृत्व में भाजपा की टीम वायसी की घटना की जांच के लिए रविवार को गयी थी. झा ने कहा कि वायसी जैसी तरह की घटना का उद्देश्य अन्य धार्मिक समूह को भयभीत करना एवं प्रशासन को डिमोरलाइज कर अपना वर्चस्व स्थापित करना है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी अभी तक सरकार या पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों का दौरा क्यों नहीं हुआ. अभी तक इस कांड की जांच नहीं की गयी़इतनी बड़ी घटना पर सरकार का मौन रहना तुष्टिकरण की नीति को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी एक की गिरफ्तारी हुई है. जुलूस का नेतृत्व करनेवाले की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं हुई. यह असहिष्णुता नीतीश सरकार को क्यों नहीं दिख रहा है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग मेरठ पर एक अपराधिक घटना पर असहिष्णुता का हौवा खड़ा कर रहे थे– अपनी उपाधि लौटा रहे थे, उन्हें मालदा और वायसी जैसी घटना क्यों नहीं दिखाई दे रही है. मालदा की घटना के बाद वायसी में उसी तरह के तत्वों के द्वारा प्रदर्शन का आयोजन किया गया तो प्रशासन चौकस क्यों नहीं थी . प्रतिनिधि मंडल में विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, विजय खेमका सहित प्रदेश मंत्री मृत्युंजय झा,पूर्व विधायक जनार्दन यादव, मायानंद ठाकुर, पूर्णिया जलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा,व नारायण झा, शामिल थे.
BREAKING NEWS
सीमांचल में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की रची जा रही है साजिश : विनोद
सीमांचल में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की रची जा रही है साजिश : विनोदपटना. प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा है कि सीमांचल में साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है. 7 जनवरी को पूर्णिया के वायसी में घटी घटना के बाद सरकार की चुप्पी से ऐसे तत्वों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement