किसान आत्महत्या करने पर विवश : प्रेम पैक्स में एक साल से सड़ रहा धान गन्ना किसानों का नहीं हो सका बकाया भुगतान बेमौसम बारिश से बरबाद हुई फसल का नहीं मिला मुआवजा भाजपा ने सड़क से सदन तक आंदोलन चलाने का लिया निर्णय फोटो नं-6, प्रेस वार्ता करते प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार एवं अन्य गोपालगंज. बिहार के किसान सरकार की गलत मंशा के कारण आत्महत्या करने को विवश हैं. पूरे राज्य में किसान तबाह हो चुके हैं. किसानों का दर्द सुनने के लिए सरकार तैयार नहीं है. भाजपा ने किसानों की खातिर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने की तैयारी की है. स्थानीय परिसदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मैं गोपालगंज में एक नया संकट देखा है. यहां पिछले वर्ष किसानों से जिन पैक्स ने धान खरीदा डीएम की मनमानी से धान राज्य खाद निगम ने नहीं खरीदा. गलत रिपोर्टिंग की गयी. हाइकोर्ट के आदेश पर भी धान नहीं लिया गया. उल्टे एलपीए दाखिल किया गया है. धान पैक्स में सड़ रहे हैं. मैंने खुद अहिरौली दुबौली पैक्स में जाकर वहां के अध्यक्ष मार्कंडेय राय शर्मा एवं अन्य ग्रामीणों से स्थिति की जानकारी ली, तो पता चला कि एक लाख क्विंटल धान पैक्स में सड़ रहा है. उसी तरह इस जिले में गन्ना किसानों को पिछले वर्षों का भुगतान नहीं हो सका है. गन्ना किसान परची लेकर भटक रहे हैं. चीनी मिलों ने कहीं भी इलेक्ट्रॉनिक कांटा नहीं लगाया. इसके कारण गन्ना किसानों की गाढ़ी कमाई को घटतौली कर लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष बेमौसम बारिश में बरबाद हुई फसल का मुआवजा किसानों को नहीं मिला, जबकि डीजल अनुदान की राशि किसानों को नहीं मिल रही है. इसके कारण किसान संकट में हैं. मीरगंज एसएफसी के गोदाम में सड़ा हुआ चावल डीलरों और स्कूलों में भेजा जा रहा है, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाये. बाढ़ से बचाव में करोड़ों का घोटाला भाजपा नेता प्रेम कुमार ने कहा कि गंडक नदी से हो रही तबाही को रोकने के नाम पर दस करोड़ रुपये की राशि खर्च की गयी है. इस राशि में करोड़ों का घोटाला है. पूरी प्लानिंग के तहत बोल्डर पिचिंग कर कटाव से मुक्ति दिलानी चाहिए थी. इस घोटाले की उच्चस्तरीय जांच करा कर कार्रवाई की जाये. इस मौके पर बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी, जिलाध्यक्ष ब्रम्हानंद राय, अनूप श्रीवास्तव आदि मौजूद थे. महम्मदपुर में की सभा प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार का महम्मदपुर में भव्य स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया. इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दर्द का उल्लेख करते हुए बिहार सरकार को जंगल राज टू करार दिया. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष तेजेश्वर मिश्रा, भृगुनाथ सिंह, रामश्रोता सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, गणेश सिंह ,राधेश्याम गुप्ता, जितेंद्र सोनी ,गणेश यादव, लाल बाबू पटेल, वीरेंद्र सहनी, नागेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
किसान आत्महत्या करने पर विवश : प्रेम
किसान आत्महत्या करने पर विवश : प्रेम पैक्स में एक साल से सड़ रहा धान गन्ना किसानों का नहीं हो सका बकाया भुगतान बेमौसम बारिश से बरबाद हुई फसल का नहीं मिला मुआवजा भाजपा ने सड़क से सदन तक आंदोलन चलाने का लिया निर्णय फोटो नं-6, प्रेस वार्ता करते प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement