24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान कैसे करेंगे रबी की सिंचाई – बॉटम

किसान कैसे करेंगे रबी की सिंचाई – बॉटमआफत – आठ राजकीय नलकूपों में महज एक है चालूनहर भी प्यासी, सिंचाई के लिए बढ़ी मुश्किल फोटो न. 21संवाददाता, पंचदेवरीग्लोबल वार्मिंग ने किसानों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी कर दी है. इस साल जनवारी में तापमान सामान्य से अधिक होने के कारण रबी पर संकट मंडराने […]

किसान कैसे करेंगे रबी की सिंचाई – बॉटमआफत – आठ राजकीय नलकूपों में महज एक है चालूनहर भी प्यासी, सिंचाई के लिए बढ़ी मुश्किल फोटो न. 21संवाददाता, पंचदेवरीग्लोबल वार्मिंग ने किसानों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी कर दी है. इस साल जनवारी में तापमान सामान्य से अधिक होने के कारण रबी पर संकट मंडराने लगा है. ऐसे में फसल की सिंचाई कई बार करनी पड़ रही है. पंचदेवरी में रबी की सिंचाई को लेकर किसान संकट में हैं. यहां सिंचाई के लिए सरकार द्वारा की गयी सारी व्यवस्थाएं दम तोड़ चुकी हैं. पूरे प्रखंड में कुल आठ नलकूप हैं. इनमें से मझवलिया पंचायत के भठवां में स्थित एक नलकूप ही कारगर है. शेष सात नलकूप दिखावे की वस्तु बन कर रह गये हैं. प्रखंड क्षेत्र में दो मुख्य नहरें हैं, जिनसे लगभग दो दर्जन गांवों के किसान अपनी फसलों की सिंचाई कर लेते थे, लेकिन इस साल इन नहरों के पक्कीकरण का कार्य शुरू हो जाने से सिंचाई की यह व्यवस्था भी फेल हो गयी है. ऐसे में किसान रबी की सिंचाई कैसे करें यह गंभीर समस्या है. कृषि विभाग द्वारा नलकूपों को चालू करने के लिए कई बाद नलकूप विभाग को लिखा गया, लेकिन आज तक इस पर कोई पहल नहीं की गयी. कल्पनाथ राय, जयश्री सिंह, भोज नारायण सिंह, जाकिर हुसैन सहित दर्जनों किसानों का कहना है कि कई सालों से प्रकृति किसानों पर कहर बरपा रही है. सरकारी सुविधाओं का लाभ भी उन्हें समय से नहीं मिल पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें